रायपुर पुलिस- दोपहिया वाहन चोरी की घटनाओं को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर जिले के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट को वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर आरोपियों को पकड़ने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है।
इसके साथ ही एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की एक विशेष टीम का गठन कर वाहन चोरी के अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर पकड़ने हेतु भी लगाया गया है। जिस पर एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की विशेष टीम द्वारा वाहन चोरी के अज्ञात आरोपियों की पतासाजी के संबंध में मुखबीर लगाकर, पेट्रोलिंग व सूचना संकलन करने के साथ ही अन्य माध्यमों से भी इस संबंध में सूचना एकत्र कर वाहन चोरी के अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर पकड़ने के प्रयास किये जा रहे थे।
इसी तारतम्य मंे दिनांक 21.02.2023 को एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट की विशेष टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना गंज क्षेत्रांतर्गत गंजपारा शराब दुकान के पास एक व्यक्ति दोपहिया एक्टिवा वाहन बिक्री करने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहरध्अपराध श्री अभिषेक माहेश्वरी एवं उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री दिनेश सिन्हा द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना प्रभारी गंज को सूचना की तस्दीक कर आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति एवं वाहन को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ मंे व्यक्ति ने अपना नाम डिग्री लाल चैहान निवासी सारंगढ़ का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा डिग्री लाल चैहान से वाहन के कागजात के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा गोल मोल जवाब देकर लगातार टीम को गुमराह करने का प्रयास करते हुए दोपहिया वाहन के संबंध में किसी प्रकार का कोई भी कागजात या दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा डिग्री लाल चैहान से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा वाहन को चोरी का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा चोरी की अन्य वाहनों के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा महासमुंद बसना स्थित धनलक्ष्मी शो रूम से कुल 10 नग एक्टिवा वाहन चोरी करना तथा अन्यत्र राज्य उड़ीसा, झारखण्ड में बिक्री करने हेतु अपने पास रखना बताया गया है साथ ही आरोपी द्वारा गलत तरिके से दोपहिया वाहन को फायनेंस कराकर निजी बैंको को आर्थिक क्षती पहुंचाने के कोशिश की गई है जिस संबंध में अग्रिम जांच की जा रही है।
जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी डिग्री लाल चैहान को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर *कब्जे से चोरी की कुल 10 नग दोपहिया वाहन जुमला कीमती लगभग 6,00,000/- रूपये जप्त* कर आरोपी के विरूद्ध थाना गंज में धारा 41(1+4)जा.फौ/379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।
*गिरफ्तार आरोपी – डिग्री लाल चैहान पिता भुजबल चैहान उम्र 42 साल निवासी बरपाली थाना सरिया जिला सारंगढ़ छ.ग.।*
*कार्यवाही में निरीक्षक आशीष यादव, थाना प्रभारी गंज, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से सउनि संतोष सिंह, प्रेमराज बारिक, प्र.आर. अनुप मिश्रा, आर. महिपाल सिंह, संदीप सिंह, अमित घृतलहरे, आशीष राजपूत तथा थाना गंज से प्र.आर. शंकर साहू तथा आर. सत्येन्द्र प्रधान एवं सुखचंद नेताम की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।*