Breaking इस वक्त की बड़ी खबर …………सोनिया गांधी ने राजनीति से संन्यास का इशारा

कांग्रेस 85 अधिवेशन के दूसरे दिन पार्टी की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी कांग्रेस नेताओं को संबोधित करते हुए भरे मंच में भावुक हुई. उनके भाषण के जरिए संदेश देते हुए कहा कि, अब पार्टी को नए नेतृत्व को संभालना है. वो अब राजनीतिक रूप से विदा ले रही हैं. कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने शनिवार को राजनीति से संन्यास का इशारा करते हुए कहा कि वह खुश हैं कि उनकी “पारी भारत जोड़ो यात्रा के साथ खत्म हो रही है. उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा को पार्टी के लिए एक अहम मोड़ बताया

सोनिया गांधी ने आगे कहा कि, यह आयोजन भारत जोड़ो यात्रा के ठीक बाद हो रहा है. राहुल गांधी के नेतृत्व में आयोजित भारत जोड़ो तीन महीने तक चली. राजनीतिक विश्लेषकों ने इस कामयाब यात्रा बताया है. राहुल ने कांग्रेस को कार्यकर्ताओं और मतदाताओं से पार्टी को फिर से जोड़ने की कोशिश की है. इस यात्रा के जरिए बीजेपी-आरएसएस के हिन्दुत्व के एजेंडे के खिलाफ पार्टी संदेश देने में सफल रही है.

Check Also

IPS जीपी सिंह को बड़ी राहत तीनों मामलों की प्रोसिडिंग को किया रद्द

  छत्तीसगढ़ कैडर के 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी जीपी सिंह को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *