जनमानस के मांग अनुरूप पं. ईश्वरीचरण शुक्ल वार्ड क्र.22 एवं मनमोहन सिंह बख्शी वार्ड क्र.23 में 92.72 लाख रूपये से स्वीकृत मार्ग डामरीकरण कार्य का भूमि पूजन

रायपुर (छत्तीसगढ़)। संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में लगातार क्षेत्रवासियों के हित में कार्य कर रहे हैं और जनता की मांग पर ही विकास कार्य पश्चिम विधानसभा में हो रहे हैं। आज उन्होंने पं. ईश्वरीचरण शुक्ल वार्ड क्र.22 के अंतर्गत रेलवे आरक्षण केन्द्र से डूमरतालाब तक के डामरीकरण कार्य जिसकी स्वीकृत राशि 46.36 लाख रूपये है एवं मनमोहन सिंह बख्शी वार्ड क्र.23 के अंतर्गत चांदनी चौंक से कबीर चौंक तक के डामरीकरण कार्य, जिसकी स्वीकृत राशि 23.18 व मोतीलाल नगर सामुदायिक भवन के आस-पास डामरीकरण कार्य, जिसकी स्वीकृत राशि 23.18 है, का भूमि पूजन किया, जिसमें उनके समर्थक, कांग्रेस कार्यकर्ता व आमजनमानस काफी संख्या में सम्मिलित हुये।

विधायक विकास उपाध्याय द्वारा राशि 92.72 लाख रूपये से स्वीकृत मार्ग डामरीकरण कार्य का भूमिपूजन किया गया। विकास उपाध्याय ने कहा कि वर्षों से जो जर्जर सड़कें थीं उसे जनता की मांग पर निर्माण कराने स्वीकृत कराया गया। इस भूमि पूजन के अवसर पर पार्षद प्रकाश जगत, प्रकाश मानिकपुरी, राजेश स्वामी, कृष्णा नायक, प्रमोद कुमार (टार्जन), मधु नायक, चन्दन बारीक, रेखा शुक्ला, उमेश साहनी, विद्या बाग सहित वार्ड के आम नागरिक भी काफी संख्या में उपस्थित हुए।

 

Check Also

IPS जीपी सिंह को बड़ी राहत तीनों मामलों की प्रोसिडिंग को किया रद्द

  छत्तीसगढ़ कैडर के 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी जीपी सिंह को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *