कैट प्रदेश अध्यक्ष श्री जितेन्द्र दोशी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट संतुलित एवं सकारात्मक है। बजट में सभी वर्गो का ध्यान रखा गया है। शहरी क्षेत्रों में औद्योगिक पार्क की स्थापना, प्रदेश वासियों को नवा रायपुर से दुर्ग तक लाइव मेट्रो का प्रावधान है, प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में अधोसंरचना विकास कार्यों के लिए 1000 करोड़ का प्रावधान । छात्रों के लिए नये स्कूल एवं कॉलेज खोलने का भी प्रावधान है। महिलाओं की समृद्वि, युवाओं के लिए रोजगार मिशन, कृषि एवं बागवानी को बढ़ावा देने के साथ ही उद्योग एवं सेवा के क्षेत्रों पर भी बराबर फोकस किया गया।