रायपुर (छत्तीसगढ़)। पं.सुन्दर लाल शर्मा वार्ड क्रं.42 के पार्षद प्रत्याशी संदीप तिवारी ने वार्ड की समस्याओ को लेकर आयुक्त, जोन क्रमांक 05 के अनुपस्थिति में कार्यपालन अभियंता विमल शर्मा से मिलकर वार्ड की समस्याओ से अवगत कराया। संदीप तिवारी ने कहा कि वार्ड क्रमांक 42 के गलीयो में स्ट्रीट लाईटे बंद रहती है, नालियो की सफाई समय में नही होता एवं नालियो के कचरे को दो-तीन दिन तक उठाया नही जाता, सडको में गढ्ढे हो गये है, जिसको भरने के लिए किसी भी प्रकार का कार्यवाही नही किया जा रहा है, घर के नलो में पानी का प्रेशर नही आ रहा है एवं दूषित जल की आपूर्ति हो रही है, जिसके कारण महामारी फैलने का डर है, अधिकांश गलीयो से डोर टू डोर कचरा नही उठाया जा रहा है एवं अन्य समस्याओ से अवगत कराते हुए त्वरित निराकरण कराने को कहा। ज्ञापन सौपने वालो में वार्ड के कल्याण साहू, डोमेश शर्मा, आदित्य पाण्डेय, सिद्धांत ठाकुर, निज्जू देवंागन, देवांनंद गुलकरी, रिखी देवांगन, देवेन्द्र देवांगन आदि उपस्थित थे।