विगत कुछ दिनों से शिकायतें प्राप्त हो रहीं थी कि भाठागांव टिकरापारा स्थित नवीन बस स्टैण्ड में बस एजेंटों व हॉकरों द्वारा कई स्थानों में अवैध रूप से टेबल कुर्सी लगाकर अवैध रूप से यात्रियों का टिकट काटकर वसूली किया जा रहा है एवं कई एजेंटो व हॉकरों द्वारा यात्रियों को हमसे टिकट क्यों नहीं लेते हो कहकर यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार करने के साथ ही कई यात्रियों के साथ गाली गलौच भी की जाती है।
शिकायत को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी.सी.पटेल, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती श्री राजेश चौधरी एवं थाना प्रभारी टिकरापारा निरीक्षक अमित बेरिया को आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी टिकरापारा के नेतृत्व में थाना टिकरापारा पुलिस की टीम द्वारा बस स्टैण्ड में ऐसे 09 बस एजेंटों व हॉकरों को चिन्हांकित कर पकड़कर उनके विरूद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही की गई।
इसके साथ ही थाना प्रभारी द्वारा अन्य बस एजेंटो को सख्त हिदायत दिया गया कि किसी भी यात्री के साथ दुर्व्यवहार व उन्हंे किसी प्रकार से परेशान न करें अन्यथा कानूनी कार्यवाही की जाएगी।