राजधानी की जनहित एवं समाजसेवी संस्था, अवाम ए हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी, रायपुर द्वारा संस्थापक, मो. सज्जाद खान के नेतृत्व में नियमित रूप से बाटें जा रहे निःशुल्क भोजन वितरण के 1080वें दिन में स्थानीय रायपुर रेल्वे स्टेशन परिसर, फुटपाथ में बेसहारों, लाचार व्यक्तियों तथा बुजुर्ग महिलाओं, मासूम बच्चों के पास पहुँच कर निःशुल्क वितरण किया तथा शासकीय अस्पतालों, डीकेएस अस्पताल में दूर दराज अन्य संभाग, जिला दूर दराज गांव कस्बों से इलाज के लिए आये मरीजों के परिजनों को गर्म भोजन उपलब्ध कराया गया।
संस्थापक, स्था अ गरीब, निर्धवाम ए हिन्द द्वारा निःशुल्क भोजन सेवा के माध्यम से निरन्तर 1080वें दिनों से सैसंकड़ोंन बेसहारों एवं दूर दराज से इलाज कराने आये मरीज के परिजनों को निःशुल्क भोजन मुहैय्या कराया गया ने बताया कि मानवता के आधार पर संस्था निरंतर रूप से यह कार्य करते आ रही है एवं लंबे समय से अस्पतालों में इलाज के लिए रुके मरीज हैं तथा आर्थिक तंगी की वजह से भोजन व्यवस्था नहीं कर पाते हैं, इसलिए संस्था द्वारा निःशुल्क भोजन सेवा के माध्यम से उन जरूरतमंदों को नियमित रूप से दोनों वक़्त का गर्म भोजन उपलब्ध करावाया जा रहा है।
इस सेवा कार्य में संस्थापक, श्री मोहम्मद सज्ज़ाद खान के साथ ज़ुबैर खान, योगेश्वर सिन्हा, अनमोल जैन, फराज खान, श्रीमती संगीता जैन, राजकुमार साहू एवं अन्य सदस्यों द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।