गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने 2020-21 बैच के प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों से की मुलाकात

रायपुर/ गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज विधानसभा में छत्तीसगढ़ 2020-21 बैच के प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों से मुलाकात की। इस मौके पर अधिकारियों को गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि यह गर्व का विषय है कि भारतीय पुलिस सेवा के लिए चयनित आप सभी अधिकारियों को प्रदेश में जनता से सीधे जुड़कर उनके बीच रहकर काम करने का अवसर मिल रहा है। इसलिए सिद्धांतों से समझौता किए बिना और अपराधियों से कड़ाई से निपटते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने अधिकारियों को पूरी दक्षता और निष्ठा से छत्तीसगढ़ की जनता की सेवा करने का मूल मन्त्र दिया।

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से भारतीय पुलिस सेवा 2021 बैच के प्रशिक्षु अधिकारी आकाश कुमार शुक्ल, अमनकुमार झा, रविंद्र कुमार मीणा, रोहित कुमार शाह, उदित पुष्कर और 2020 बैच के चिराग जैन और उमेश गुप्ता ने भेंट की। इनके साथ निर्देशक, राज्य पुलिस अकादमी श्री रतन लाल दांगी साथ थे।

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *