छत्तीसगढ में विधानसभा सत्र चल रही है जिसमे प्रदेश के विभिन्न मुद्दों पर सदन में जोरो शोरो से चर्चा हो रही है प्रदेश में विभिन्न योजनाओं से लोग लाभान्वित हो रहे है माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के मंशा के अनुरूप राज्य में पशुधन के संरक्षण और संवर्धन के लिए स्थापित गौठान तेजी से औधोगिक रुपंसे विकसित हो रहे है शहर के उत्तर विधानसभा में लगातार सड़क डामरीकरण कार्य अलग अलग क्षेत्रों में चल रही है उत्तर विधानसभा के विधायक एवम छत्तीसगढ गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह जुनेजा स्वयं अपने स्कूटर से प्रात: क्षेेत्रवासियो से व्यापक जनसंपर्क कर समस्याओं को सुन रहे है और जनता के मंशा अनुरूप विभिन्न विकास कार्यों की सौगात लोगो को दे रहे है इसी विकास तारतम्यता में श्री राम नगर फेस 2के गोल्डन ग्लोरी रेसिडेंसी के समीप क्षेत्रवासियो के साथ श्री जुनेजा ने विधिवत् पूजन कर श्रीफल फोड़कर सड़क डामरीकरण निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया यह सड़क गोल्डन ग्लोरी रेसिडेंसी से मुख्य सड़क तक जोड़ी जायेगी जोकि लगभग 400मीटर तक की रेंज में होगी। इस अवसर पर पूर्व पार्षद राकेश धोत्रे,काली माता वार्ड के पार्षद अमितेश भारद्वाज,सुनील बदरिया,प्रदीप मारू,केशरी डोंगरवाल,अरविंद भट्ट,आर. एस.ध्रुवांसी, यशवंत निखाड़े,के प्रसाद,के. एल. नहाटा,पूजा जैन,संगीता नहाटा, पी लहरी,सुबोध जैन,रमेश बजाज,अर्चना लाहोटी,हरीश जग्गी,रमेश बजाज,नम्रता दुबे,निवेदिता लहरी,भारती भोर,दिनेश साहू क्षेत्रवासी उपस्थित थे।