विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा ने किया 15लाख के सड़क डामरीकरण निर्माण कार्य का रहवासियों के साथ भूमिपूजन

 

छत्तीसगढ में विधानसभा सत्र चल रही है जिसमे प्रदेश के विभिन्न मुद्दों पर सदन में जोरो शोरो से चर्चा हो रही है प्रदेश में विभिन्न योजनाओं से लोग लाभान्वित हो रहे है माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के मंशा के अनुरूप राज्य में पशुधन के संरक्षण और संवर्धन के लिए स्थापित गौठान तेजी से औधोगिक रुपंसे विकसित हो रहे है शहर के उत्तर विधानसभा में लगातार सड़क डामरीकरण कार्य अलग अलग क्षेत्रों में चल रही है उत्तर विधानसभा के विधायक एवम छत्तीसगढ गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह जुनेजा स्वयं अपने स्कूटर से प्रात: क्षेेत्रवासियो से व्यापक जनसंपर्क कर समस्याओं को सुन रहे है और जनता के मंशा अनुरूप विभिन्न विकास कार्यों की सौगात लोगो को दे रहे है इसी विकास तारतम्यता में श्री राम नगर फेस 2के गोल्डन ग्लोरी रेसिडेंसी के समीप क्षेत्रवासियो के साथ श्री जुनेजा ने विधिवत् पूजन कर श्रीफल फोड़कर सड़क डामरीकरण निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया यह सड़क गोल्डन ग्लोरी रेसिडेंसी से मुख्य सड़क तक जोड़ी जायेगी जोकि लगभग 400मीटर तक की रेंज में होगी। इस अवसर पर पूर्व पार्षद राकेश धोत्रे,काली माता वार्ड के पार्षद अमितेश भारद्वाज,सुनील बदरिया,प्रदीप मारू,केशरी डोंगरवाल,अरविंद भट्ट,आर. एस.ध्रुवांसी, यशवंत निखाड़े,के प्रसाद,के. एल. नहाटा,पूजा जैन,संगीता नहाटा, पी लहरी,सुबोध जैन,रमेश बजाज,अर्चना लाहोटी,हरीश जग्गी,रमेश बजाज,नम्रता दुबे,निवेदिता लहरी,भारती भोर,दिनेश साहू क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

Check Also

नुआखाई पर्व पर छत्तीसगढ़ में स्थानीय अवकाश की घोषणा, उडिया समाज में हर्ष – पुरन्दर मिश्रा

  रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य, जो उडिया बाहुल्य प्रदेश के रूप में जाना जाता है, अपनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *