‘मैक के इंटीरियर डिजाईन के छात्रों का औद्योगिक भ्रमण

महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज (मैक), समता कॉलोनी रायपुर के बी.वाॅक इंटीरियर डिजाईन के छात्रों ने आज दिनांक 24/03/2023 को औघोगिक भ्रमण किया। महाविद्यालय के इंटीरियर डिजाईन के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने ग्राम तेंदुआ के फर्नीटेक्ट (फर्नीचर मेकिंग उद्योग) विजिट की। इस औद्योगिक भ्रमण का मुख्य उद्देश्य इंटीरियर डिजाईन के विद्यार्थियों को अपने कैरिकुलम (प्रायोगिक) के अनुसार फर्नीचर डिजाईन की बारिकीयों से अवगत करवाना एवं सीखने के बेहतर अवसर देना था। इस औद्योगिक भ्रमण का आयोजन महाविद्यालय के चेयरमेन आदरणीय श्री राजेश अग्रवाल जी, प्राचार्य डाॅ. एम.एस. मिश्रा एवं एडमिनिस्ट्रेटर श्री सिद्धार्थ सभरवाल के मार्गदर्शन में किया गया।

ग्राम तेंदुआ के फर्नीटेक्ट उद्योग में इंटीरियर डिजाईन के छात्रों ने फर्नीचर मेकिंग की विभिन्न विधाओं का सूक्ष्मता से अवलोकन किया। इसमें उन्होंने फर्नीचर मेकिंग की विभिन्न कलाओं को सीखा। विद्यार्थियों ने माॅडुलर फर्नीचर एवं हाॅस्पिटल फर्नीचर का विशेष रूप से अध्ययन किया। इस औद्योगिक भ्रमण में विद्यार्थियों ने वुडन प्लाई, मेटल फर्नीचर, पेण्ट, पाॅलिशींग एवं कटवर्क जैसी फर्नीचर डिजाईनिंग की विविध विधाओं की बारिकियों को सीखा। निश्चित ही इस औघोगिक भ्रमण से इंटीरियर डिजाईन के विद्यार्थी भविष्य में लाभान्वित होंगे।

इस आयोजन की इंचार्ज इंटीरियर डिजाईन की विभागाध्यक्ष मिस. प्रीति साहू एवं कोर्डिनेटर मिस. नवनी केकरे झारिया एवं मिस. जयश्री देवांगन रही।

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *