इंडियन जर्नलिस्ट्स यूनियन के ‘सेव जर्नलिस्म, सेव डेमोक्रेसी’ के राष्ट्रव्यापी अभियान राजधानी के विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किया

रायपुर।इंडियन जर्नलिस्ट्स यूनियन के ‘सेव जर्नलिस्म, सेव डेमोक्रेसी’ के राष्ट्रव्यापी अभियान में स्टेट वर्किंग जर्नलिस्ट् यूनियन छत्तीसगढ़ ने प्रदेश के कई जिला मुख्यालयों समेत राजधानी रायपुर में विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किया। 23 मार्च शहीद दिवस पर वर्तमान दौर में पत्रकारिता के समक्ष चुनौतियों को रेखांकित करते हुए शहीद भगतसिंह की सजग पत्रकारिता को याद किया गया। आज देश में पत्रकारिता के समक्ष चुनोतियों को देखते हुए एकजुटता तथा लोकतंत्र को बचाने के लिये संघर्ष जरूरी है।कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने वर्तमान हालातो पर अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए लोकतंत्र के लिए पत्रकारिता को प्रभाव मुक्त रखने को अहम बताया जिससे निर्भीकता के साथ सच को जनता के समक्ष रखा जा सके क्योंकि बीते वर्षो में अंतरराष्ट्रीय स्तर में भारतीय पत्रकारिता का स्थान नीचे की ओर आया है जो अत्यंत चिंताजनक है ऐसे में पत्रकारिता के मुश्किल दौर का सहज अंदाजा लगाया जा सकता है। शंकरनगर चौक पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में राज्य संगठन सचिव सुधीर आज़ाद तम्बोली ने आमंत्रितों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की, प्रदेश अध्यक्ष पी सी रथ ने आज शहीद भगतसिंह की पत्रकारिता को याद करते हुए बताया की किस तरह देश के वर्तमान हालातों को देखते हुए इंडियन जर्नलिस्टस यूनियन ने ऑल इंडिया कॉल दिया है, कि आज पत्रकारिता तथा लोकतंत्र को बचाने के लिए व्यापक जागरूकता की जरूरत है।
किस प्रकार भगतसिंह ने अपने आसपास की दुनिया को समझने की कोशिश की थी तथा कानपुर जा कर प्रसिद्ध संपादक गणेश शंकर विद्यार्थी के प्रताप अखबार में बलवंत नाम से लगातार आलेख लिखे थे। आज राज्य में पत्रकार सुरक्षा कानून भले ही लागू हो रहा हो देश के स्तर पर पत्रकारों के स्वतंत्र रिपोर्टिंग में आज भी बहुत खतरे हैं।
प्रख्यात चिकित्सक तथा विचारक डॉ बिप्लब वंदोपाध्याय ने भगतसिंह की वैचारिकी, उनके राजनैतिक शिक्षण और सजग पत्रकारिता को याद किया। उन्होंने आज के संदर्भो में भगतसिंह की सोच के साथ लोकतंत्र को बचाने के लिए एकजुट होने की बात कही। कार्यक्रम में साहित्य अकादमी अध्यक्ष ईश्वर सिंह दोस्त, वरिष्ठ पत्रकार समीर दीवान, राजकुमार सोनी, रंगनिदेशक मिनहाज असद, शेखर नाग, यूनियन कोषाध्यक्ष शरीफ खान, सदस्य गोपाल सोनी, प्रदीप मिश्रा, धर्मराज महापात्र , राजेश अवस्थी, लवकुमार साहू , चोवाराम वर्मा, सतीश वर्मा, होमलाल साहू, गणेश सोनकर, धनंजय बरमाल, श्रीकांत बाघमारे के साथ ही अन्य पत्रकार साथी, समाजिक संस्थाओ के सदस्य व गणमान्य नागरिक शामिल थे।

सामाजिक संगठनों का भी समर्थन
धमतरी के सामाजिक संगठन एक्ज़ेक्ट फाउंडेशन ने भी आईजेयू के सेव जर्नलिस्म के समर्थन में संचालित दिव्यांग आवासीय विद्यालय रुद्री में कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें अध्ययनरत विद्यार्थियों, स्टाफ व संस्था के सदस्य सम्मिलित हुए।

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *