ब्लू बर्ड ऑन द स्काई फाउंडेशन एवं राजश्री सद्भावना समिति ने महिला समारोह आयोजित कर किया नारी शक्ति का सम्मान

रायपुर । छत्तीसगढ़ के प्रतिष्ठित समाज सेवी संस्था ब्लू बर्ड ऑन द स्काई फाउंडेशन एवं राजश्री सद्भावना समिति के संयुक्त आयोजन में महिला दिवस समारोह के अंतर्गत समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को रानी लक्ष्मीबाई सम्मान से सम्मानित किया गया।

यह कार्यक्रम रजबंधा मैदान स्थित लोकायन भवन में आयोजित था। इस दौरान विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम के साथ निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन एवं महिला जागरूकता, साइबर क्राईम जागरूकता को लेकर सेमिनार भी रखा गया। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि नगरीय निकाय विकास मंत्री डॉ. शिव डहरिया की धर्मपत्नी श्रीमती शगुन डहरिया रहीं। विशेष अतिथि के रूप में चंचल तिवारी एडिशनल एसपी महिला उपस्थित थीं। अतिथियों ने महिलाओं की सुरक्षा पर अपने विचार रखें तथा कहा कि वर्तमान समय में सजगता से सुरक्षा संभव है, इसलिए अधिक से अधिक जानकार बनें और अपने अधिकारों को समझ कर उसकी सुरक्षा करें। संस्था की अध्यक्ष शिवानी सिंह ने बताया कि इस दौरान अनेक उन महिलाओं का सम्मान किया गया जो समाज और स्त्री उत्थान के लिए लगातार प्रयासरत हैं। समारोह में श्रीमती दिप्ती प्रमोद दुबे, श्रीमती प्रीति शुक्ला, डॉ. मीरा बघेल, ललिता मेहर, प्रदीप टंडन एवं अन्य उपस्थित रहे।

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *