ये हैं रायपुर के नन्हें Coding Expert, क्लास 7 से शुरू किया App बनाना, कई App Play Store में किए लिस्टिंग.कर चुका है 5-6 लाख की कमाई

 

कक्षा  7 में जहां बच्चों को ठीक तरीके से कम्प्यूटर चलाना भी नहीं आता, उसी उम्र में रायपुर के सेंट जेवियर स्कूल में पढ़ने वाले समता कॉलोनी निवासी Aditya Agrawal ने कोडिंग (Coding Expert) करना शुरू कर दिया था और आज वो कोडिंग एक्सपर्ट है. International Cyber Olympiad में वर्तमान में वे 20 वें स्थान पर है जबकि पिछले वर्ष वे 21 वें स्थान पर थे.

उनके पिता CA Nitin Agrawal कहते है कि Aditya Agrawal ने कभी कोडिंग की कही कोई क्लास नहीं की है. केवल इसके बारे में रिसर्च कर के वे एक्सपर्ट बने है और आगे भी वे इसी फिल्ड में परिवार का नाम रौशन करना चाहते है.

Aditya Agrawal  बताते है कि उनके आधा दर्जन एप्स प्ले स्टोर में लिस्टिंग हो चुके है और करीब 1 दर्जन एप पर वे काम कर रहे है. कोरोनाकल में My Zooom Online App से वे 5-6 लाख रूपए की अर्निंग कर चुके है और इस एप को 150 से ज्यादा देशों में 3 लाख 18 हजार से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया था. इसके अलावा आदित्य ने Teext Extraactor App प्ले स्टोर में मौजूद है, जो पीडीएफ फाइल को टैक्स्ट, जेपीजी फाइल से टैक्स्ट समेत अन्य कई कामों के लिए काफी उपयोगी होने की बात आदित्य ने कही है.

पिता CA Nitin Agrawal के साथ आदित्य

 

 

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *