डिजीटल करेंसी क्रय-विक्रय करने के नाम पर ठगी करने वाले 01 दिल्ली का अंतर्राज्यीय आरोपी सहित कुल 02 गिरफ्तार

रायपुर पुलिस– प्रार्थी कोलोरू श्रीराम मूर्ति ने थाना मौदहापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह 10/729 सेक्टर-1 शिवानंद नगर रायपुर का निवासी है तथा कृष्णा कॉम्पलेक्स स्थित रजिस्टर्ड कम्पनी प्राईमवेल टेक्नोलाजी प्रा.लि. का संचालक है जिसका कार्य ब्लाक चेन डेवलपमेंट एवं डिजिटल करेंसी की खरीदी-बिक्री करना है। दिनांक 22.02.2023 को प्रार्थी के पूर्व के परिचित आकाश झा ने अपने मोबाईल नम्बर से प्रार्थी को फोन कर सम्पर्क कर 28,327 डिजिटल करेंसी USDT जिसका मुल्य लगभग 25,06,940/- रूपये है, को खरीदने की बात कही, इस बाबत् आकाश झा ने दिनांक 18.02.2023 को प्रार्थी का सम्पर्क कॉन्फ्रेंस कॉल के माध्यम से नागपुर हाल पता रायपुर निवासी आदित्य व्यास नामक व्यक्ति से कराया तथा दिनांक 22.02.2023 को आदित्य व्यास डिजीटल करेंसी खरीदने के संबंध में प्रार्थी से मिलने उसके कृष्णा कॉम्पलेक्स स्थित ऑफिस आया था। आकाश झा ने प्रार्थी तथा आदित्य व्यास को यह बताया था कि यह डिजिटल करेंसी शैलेष पटेल नामक व्यक्ति को खरीदना है जिसका आफिस, एच. एम. इंटरप्राईजेस 307, थर्ड फ्लोर रिदम प्लाजा नियम अमर जवान सर्कल अपोजिट श्रीधर नियर रिंग रोड निकोल अहमदाबाद (गुजरात) में है। आकाश झा एवं आदित्य व्यास आपस में उक्त डिजिटल करेंसी खरीदने संबंधी चर्चा करने के बाद आदित्य ने प्रार्थी को विश्वास दिलाया कि उसकी आकाश एवं शैलेष पटेल से बात हो चुकी है वह डिजिटल करेंसी ट्रांसफर होने के बाद उसके मुल्य का भुगतान कर देगा। जिसके बाद प्रार्थी ने अलग-अलग तिथियों में अलग-अलग किश्तो में डिजिटल करेंसी आकाश झा एवं शैलेष पटेल के द्वारा दिये डिजिटल वॉलेट में स्थानांतरित किया। डिजिटल करेंसी स्थानांतरण करने के पश्चात् प्रार्थी द्वारा भुगतान हेतु मोबाईल फोन से आकाश झा एवं शैलेष पटेल को संपर्क किया गया, सम्पर्क करने पर दोनों फोन बंद बताने लगा। इस प्रकार आदित्य व्यास, आकाश झा एवं शैलेष पटेल द्वारा आपराधिक षडयंत्र कर प्रार्थी से 28,327 डिजिटल करेंसी USDT जिसका मुल्न्य लगभग 25,06,940/- रूपये है प्राप्त कर प्रार्थी को उसका भुगतान न कर प्रार्थी के साथ ठगी किये। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना मौदहापारा में अपराध क्रमांक 71/2023 धारा 420, 120बी भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

ठगी की घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध श्री अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री योगेश साहू, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री दिनेश सिन्हा, प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी मौदहापारा को आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तार करने हेत निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना मौदहापारा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ करते हुए आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया। टीम के सदस्यों द्वारा जिन-जिन मोबाईल नम्बरों से प्रार्थी से डिजिटल करेंसी क्रय करने हेतु सम्पर्क किया गया था उन मोबाईल नम्बरों का तकनीकी विश्लेषण करने के साथ ही प्रार्थी द्वारा जिन डिजिटल वॉलेटों में डिजिटल करेंसी स्थानांतरित की गई थी उन डिजिटल वॉलेटों से लिंक्ड बैंक खाताओं के संबंध में भी जानकारी एकत्र आरोपियों को लोकेट करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान घटना में संलिप्त आरोपी आदित्य व्यास को तेलीबांधा रायपुर में लोकेट कर पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी आदित्य व्यास द्वारा आकाश झा एवं शैलेष पटेल के साथ ठगी की उक्त घटना को अंजाम देना बताने के साथी ही आकाश झा को दिल्ली के द्वारका में होने की जानकारी दी गई तथा शैलेष पटेल की उपस्थिति के संबंध में जानकारी नही होना बताया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना मौदहापारा की संयुक्त टीम को दिल्ली रवाना किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा दिल्ली द्वारका पहुंच कर कैम्प कर पतासाजी करते हुए आरोपी आकाश झा को सेक्टर 06 द्वारका से पकड़ा गया।

जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर *कब्जे से घटना से संबंधित 02 नग मोबाईल फोन जप्त* कर उनके विरूद्ध कार्यवाही की गई।

प्रकरण में संलिप्त आरोपी शैलेष पटेल फरार है जिसकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहें हैं

*गिरफ्तार आरोपी-*

01. आदित्य व्यास पिता राघवेन्द्र व्यास उम्र 37 साल निवासी श्रीराम मार्केट थाना तेलीबांधा रायपुर।

02. आकाश झा पिता दिवाकर झा उम्र 29 साल निवासी राम कॉलोनी नहरी लामपुर बार्डर हरियाणा हाल पता सेक्टर 06 द्वारिका दिल्ली।

कार्यवाही में निरीक्षक लालमन साव थाना प्रभारी मौदहापारा, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से निरीक्षक गौरव तिवारी, प्र.आर. महेन्द्र राजपूत, अनुप मिश्रा, म.प्र.आर. बसंती मौर्य, आर. सुरेश देशमुख, जसवंत सोनी, प्रमोद बेहरा, राकेश पाण्डेय, राजिक खान, संदीप सिंह, महिपाल सिंह, संतोष सिन्हा, रवि प्रभाकर, टेकसिंह मोहले, नितेश राजपूत, गणेश मरावी तथा थाना सिविल लाईन से उपनिरीक्षक वासुदेव परघानिया की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।

Check Also

महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त

महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त

राजपुर थाना क्षेत्र में महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े की गाड़ी का एक्सीडेंट हो …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *