रायपुर पुलिस– छ.ग. शासन द्वारा जुआ एवं सट्टा पर पूर्णरूपेण अंकुश लगाने हेतु जुआ, सट्टा एवं ऑन लाईन सट्टा पर नवीन कानून/अधिनियम पारित कर समस्त पुलिस अधीक्षक (छ.ग.) को जुआ सट्टा एवं ऑन लाईन सट्टा संचालित करने वालों पर नवीन कानून/अधिनियम के तहत् कार्यवाही कर इस पर पूर्णतः अंकुश लगाने के निर्देश दिये गये है। शासन के मंशानुसार रायपुर जिले में सट्टा एवं जुआ पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट को निर्देशित किया गया है।
इसी तारतम्य में दिनांक 07.04.2023 को वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना मौदहापारा पुलिस की टीम द्वारा थाना क्षेत्र में सट्टा संचालन करने वाले 02 सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल नगदी रकम 4740/- रूपये तथा सट्टा-पट्टी जप्त किया जाकर सट्टा खिलाने वाले 01. टीपू सुल्तान पिता अब्दुल खान उम्र 29 वर्ष निवासी हाण्डीपारा मातादीन चौक के पास थाना आजाद चौक रायपुर 02. उधब जाल पिता अष्टमी जाल उम्र 26 वर्ष निवासी बढईपारा बंसल फटाका गली के पास रायपुर के विरूद्ध थाना मौदहापारा में पृथक- पृथक धारा छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 06 के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर सटोरियों को रिमांड पर भेजने की कार्यवाही की गई।
Tags रायपुर पुलिस
Check Also
नुआखाई पर्व पर छत्तीसगढ़ में स्थानीय अवकाश की घोषणा, उडिया समाज में हर्ष – पुरन्दर मिश्रा
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य, जो उडिया बाहुल्य प्रदेश के रूप में जाना जाता है, अपनी …