विधायक विकास उपाध्याय ने रामनगर शीतला मंदिर तालाब के सौन्दर्यीकरण कार्य का किया औचक निरीक्षण

 

रायपुर (छत्तीसगढ़)। संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय पश्चिम विधानसभा के स्वीकृत विकास कार्यों का निरन्तर जायजा ले रहे हैं, जिसके अन्तर्गत आज सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड क्र.24 के रामनगर शीतला मंदिर के पास स्वीकृत तालाब सौन्दर्यीकरण कार्यों का निरीक्षण करने अचानक ही वे पहुँच गए। विधायक विकास उपाध्याय ने तालाब में हो रहे सौन्दर्यीकरण कार्यों की जानकारी ली, जिसमें उन्होंने वहाँ पर कड़ी धूप में कार्य कर रहे मजदूरों की सराहना करते हुए उन्हें प्रोत्साहित भी किया और संबंधित ठेकेदार व अधिकारी से चर्चा कर कार्य में गुणवत्ता बनाये रखने उन्हें निर्देशित किया है। इसके बाद विधायक विकास उपाध्याय ने वार्ड क्र.24 अन्तर्गत रामनगर शीतला मंदिर के पास के रहवासियों से जनसंपर्क कर उनसे अन्य कार्यों के सुझाव भी लिये। वार्डवासियों ने कहा, पश्चिम विधानसभा के लोगों से निरन्तर मिलकर विधायक सभी की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति कर रहे हैं और आगे भी ऐसे ही कार्य करते रहें। विधायक विकास उपाध्याय के साथ जोन अध्यक्ष एवं पार्षद मनीराम साहू जी भी उपस्थित थे!

 

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *