मुंगेली – LDM लीडरशिप विकास मिशन की मुंगेली विधानसभा समन्वयक पूनम पांडे मुंगेली प्रवास पर रही । इस दौरान उन्होने स्थानीय रेस्ट हाउस में जिले के कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात किया । इस दौरान उन्होने जिले के कार्यकर्ताओं से रूबरू आने वाले विधानसभा की तैयारियों के लिए विचार विर्मश किया । इस अवसर पर उन्होन कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा उन्हे विधानसभा चुनाव के लिए समन्वयक की जिम्मेदारी सौपी गई है इसी तारतम्य में आज जिले में उनकी पहली बैठक हुई है आने वाले समय में कांग्रेस की मजबूती के लिए कार्यकर्ताओं से लगातार विचार विर्मश किया जायेगा। जिससे विधान सभा चुनाव में कांग्रेस को विजय दिलाई जा सके और कांग्रेस का विधायक जिले की तीनो सीटो में बैठाया जा सके । इस अवसर पर थानेश्वर साहू अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग , सागर सिंह जिला अध्यक्ष,आत्मसिंह क्षत्रिय, मंडी अध्यक्ष,हेमेंद्र गोस्वामी नगर पालिका अध्यक्ष,,राकेश पात्रे, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी, पूर्व विधायक गण चुरावन मंगेश्कर,चंद्र भान बारमते, अध्यक्ष गण स्वतंत्र मिश्रा, संजीत बेनर्जी लोकराम साहू,रामचंद्र साहू, रत्नावली कौशल,मंजू शर्मा सोम वर्मा दिलीप बंजारा रूप लाल कोसले,हीरासाय शेरा,सहित बडी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपरिथत रहे ।
Tags पूनम पूनम पांडे
Check Also
रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश
रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …