निगम आयुक्त दबाव मे आकर कार्य कर रहे हैः- मीनल चौबे

 

भाजपा पार्षद दल ने आज निगम आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी से मिलकर नगर निगम का कांग्रेसीकरण करने का आरोप लगाया। स्वच्छता बेढे के तहत 84 वाहन जिसे 10,12,91,000/-(दस करोड बारह लाख इकायनबे हजार) रूपये से खरीदा गया है, केन्द्र सरकार के द्वारा उपलब्ध कराया गया है। जिसका उद्घाटन भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान माननीय मुख्यमंत्री जी से करवाया गया और जानबूझकर भाजपा के जनप्रतिनिधियों को कार्यक्रम से दूर रखा गया। नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने कहा है कि शहर की खस्ताहॉल सडको की स्थिति सुधारने के लिये अधोसंरचना मद मे 10 करोड रूपये स्वीकृत किये गये। जिसमें तीन विधानसभा मे विधायको की अनुशंसा से कार्य स्वीकृत किये गये। और एक विधानसभा जहां कांग्रेस के विधायक नही है वहां ज्यादातर कार्य महापौर के वार्ड मे स्वीकृत किये गये। शहर की जनता अभी से जलसंकट से जूझ रही है ना तो आयुक्त और ना ही महापौर को कोई चिंता है। भाजपा पार्षद दल ने आयुक्त से यह पूछा जल संकट से निपटने के लिए नगर निगम की क्या तैयारी है। पार्षद तो दूर की बात अधिकारियों की भी कोई बैठक नही की गई है। जल जीवन मिशन, अमृत मिशन, 14वे वित्त आयोग, 15वे वित्त आयोग से जलकार्य के लिए पर्याप्त राशि मिलने के बावजूद भी अगर शहर की जनता को जलसंकट हो रहा है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी आयुक्त एवं महापौर की है। नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने शिकायत की है कि गांधी मैदान मे नियम विरूद्ध कार्य किया जा रहा है। एक ओर केन्द्र सरकार के पैसे से खरीदे हुए वाहन का लोकार्पण माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा करवाया जा रहा है। वही दूसरी ओर घोषित भेंट मुलाकात कार्यक्रम मे भाजपा के पार्षदो को कार्यक्रम मे जाने से रोका जा रहा है। पुलिस पार्षदो के साथ अमानवीय हरकत कर रही है। पार्षद तप्ती धूप मे कार्यक्रम स्थल के बाहर खडे़ है ये लोकतंत्र का अपमान है उक्त अवसर पर मनोज वर्मा, मृत्युंजय दुबे, डॉ.प्रमोद साहू, सीमा साहू, दीपक जायसवाल, रोहित साहू,रवि धु्रव, सरिता वर्मा, विश्वदिनी पांडेय, सुशीला धीवर, कामिनी देवांगन, भोला साहू , सीमा कंदोई,रजयंत सिंह धुव्र, नारद कौशल, सरिता दुबे, आदि उपस्थित थे।

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *