महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कालेज में छात्रों के सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास के लिए प्रतिबद्ध है। किसी भी व्यक्ति का मानसिक विकास तब तक पूर्ण नहीं हो सकता, जब तक कि उसका शारीरिक स्वास्थ्य ठीक ना हो। एक समय था जब बीमारियों की उम्र तय हुआ करती थी, बदलते परिवेश, बदलते वातावरण, प्रदूषण एवं अव्यवस्थित जीवन शैली के चलते बड़ी उम्र में होने वाली बीमारियों ने आज युवाओं को भी अपनी गिरफ्त में ले लिया है। जिसमें युवाओं को शारीरिक के साथ-साथ मानसिक परेशानियों को भी झेलना पड़ता है। बीमारियों के उपचार से ज्यादा जरूरत है बीमारियों से बचाव की और यह तभी संभव है जब समय≤ पर सम्पूर्ण हेल्थ चेकअप करवाया जाए। इसी के मद्देनजर मैक काॅलेज में मैक प्रबंधन के द्वारा समय≤ पर हेल्थ चेकअप कैम्प लगाया जाता है। इसी कड़ी में आज दिनांक 20/04/2023 को श्री मेडिशाइन हाॅस्पिटल के सौजन्य से हैल्थ कैम्प आयोजित किया, जिसमें शरीर विज्ञान से जुड़े लगभग सभी क्षेत्रों के विशेषज्ञों जिसमें डाॅ. सुशील शर्मा (आर्थोपेडिक), डाॅ. स्नेहा साहू (डाइट एवं न्यूट्रिशन), डाॅ. प्रकाश पटेल (फिजियोथेरेपिस्ट), डाॅ. राधेश्याम चैरसिया (डेंटिस्ट), डाॅ. साक्षी शुक्ला (ग्यानकोलाॅजिस्ट) एवं अपनी सहयोगी डाक्टर्स ने अपनी सेवाएं दी तथा छात्र-छात्राओं का हेल्थ चेकअप किया।
स्वास्थय शिविर कार्यक्रम में महाविद्यालय के चेयरमेन आदरणीय श्री राजेश अग्रवाल जी एवं श्री मेडिशाईन हाॅस्पिटल के प्रमुख डाॅ. सुशील शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। आदरणीय श्री राजेश अग्रवाल जी ने इस मौके पर छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य से संबंधित जो भी अच्छी जानकारी मिले उसे अपनाना चाहिए शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होंगे तभी जीवन के सभी क्षेत्रों में संतुलन बना रह सकता है। चिन्ता जाहिर करते हुए कहा कि आज का युवा अपने शारीरिक स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं देता जो कि बेहद जरूरी है। समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के लिए डाॅक्टर्स के साथ मिलकर अभियान चलाने की बात भी सर ने कही। डाॅ. सुशील शर्मा ने भी उपस्थित सभी को विशेषतः युवाओं को शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि अगर व्यक्ति को अपने लक्ष्य प्राप्त करना है तो उसका स्वस्थ रहना पहली प्राथमिकता है। स्वास्थ्य की परिभाषा को विस्तृत रूप से समझाया। योगा, व्यायाम और स्वास्थ्यवर्धक खाना बेहतर रखे। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. एम.एस मिश्रा ने भी इस अवसर पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि निश्चित ही इस स्वास्थ्य शिविर का सभी को लाभ होगा। कोविड और उसके बाद हम सबने महसूस किया है कि बेहतर स्वास्थ्य से बढ़कर जीवन में कुछ नहीं। अतः सभी स्वस्थ रहे निरोगी रहे और इस हेतु समय≤ पर अपने हेल्थ का चेकअप करवाना जरूरी है।
कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन काॅलेज के चेयरमेन श्री राजेश अग्रवाल जी, प्राचार्य डॉ. एम.एस. मिश्रा जी एवं एडमिनिस्ट्रेटर श्री सिद्धार्थ सभरवाल जी के द्वारा किया गया।
इस स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम की इंचार्ज श्रीमति रिषि दीवान पाण्डे (विभागाध्यक्ष, कम्प्यूटर साइंस विभाग) थी।