महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया और विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा ने महिलाओं को सुपोषण किट और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया

रायपुर । महिला बाल विकास के द्वारा जिला स्तरीय महिला जागृति शिविर सह पोषण पाठशाला और महिला सम्मान समारोह ग्राम पंचायत मांढर में संपन्न हुआ।
इस दौरान महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया और विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा के द्वारा गर्भवती माताओं की गोद भराई व छह माह पूर्ण किए बच्चों का अन्नप्राशन की रस्म खीर खिलाकर किया साथ ही कुपोषित बच्चों और गर्भवती माताओं को सुपोषण किट वितरण किया गया सुपोषण किट में मूंग, फूटा चना, मूंगफली, गुड, अनार,सेव आदि पौष्टिक सामग्री सम्मिलित की गई थी साथ ही इस अवसर में अतिथियों ने स्थानीय व्यंजन प्रदर्शनी निरिक्षण किया और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने आगनवाड़ी कार्यकर्ता और मितानिनो और महिलाओं का सम्मान किया और हितग्राहियों का चेक वितरण किया गया।

इस अवसर में महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने कहा महिलाएं आज आत्मनिर्भर हो रही हैं और अपने अपने घर परिवार के साथ साथ रोजगार के क्षेत्र आज काम कर रही है और लगातार हमारी सरकार के द्वारा महिला विभिन्न योजनाओं के माध्यम से काम दिया जा रहा है जिससे आज महिलाएं स्वाबलंबी बनी है।

इस अवसर विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने महिलाओं को विभिन्न योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया और और कहां प्रदेश सरकार लगातार जनहित में विभिन्न योजनाओं के माध्यम से आमजन तक पहुंच रही है लगातार प्रदेश सरकार सुपोषण अभियान तहत औसत दर कम हो रही हैं आज हमारी सरकार के द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं मितानिन बहनों का मानदेय बढ़ाकर उन्हें सम्मान किया गया साथ ही गौठान में भी महिलाओं को रोजगार देकर उन्हें उनका सम्मान देने का काम कर रहे हैं जिससे आज महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा है।

आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा,जिला पंचायत सदस्य हरिशंकर निषाद,जिला पंचायत सदस्य केशरी मोहन साहू,जनपद पंचायत अध्यक्ष उत्तरा कमल भारती,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष मंजू वर्मा, जनपद सदस्य नीतू नीरज साहू, चंद्रिका चंद्रन बांदे,दुर्गा शेखर यादव, हेम प्रभा यदु,राजेश वर्मा, ग्राम पंचायत अकोली सरपंच हरिशचद्र वर्मा, चूरामणि साहू,मदन गोयल, बंटी चौहान, बुधराम धीवर,दशरथ वर्मा,गोपी साहू,लोकेश्वरी वर्मा,मधु वर्मा,सोहन साहू, चेतन आडिल,रोशन पुरी गोस्वामी,हमीद रजा सहित महिला बाल विकास अधिकारी अमित सिन्हा,जितेंद्र साव सहित और आगनवाड़ी कार्यकर्त्ता,मितानिन सहित अन्य लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे।

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *