नक्सली हमले में शहीद जवानों को पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कौशिक ने दी श्रध्दांजली

 

रायपुर। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर में हुए नक्सली हमले में शहीद 11 जवानों को अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि नक्सलियों के द्वारा किया गया यह बेहद ही कायरता पूर्ण कृत्य है। उन्होंने कहा कि जवानों की शहादत बेकार नहीं जानी चाहिए सरकार को तत्काल उचित कदम उठाकर नक्सलियों के खिलाफ ठोस कदम उठाना चाहिए।

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि 1 सप्ताह पूर्व कांग्रेस के विधायक के काफिले पर भी नक्सलियों ने हमला किया था। इस पर प्रदेश के गृह मंत्री को वहां तत्काल पहुंचकर अधिकारियों के साथ में बैठकर तत्काल उचित रणनीति बनानी चाहिए थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जिसका दुष्परिणाम आज हमारे सामने हैं और हमारे 11 जवान शहीद हो गए हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार से सवाल करते हुए कहा कि क्यों प्रदेश सरकार नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई नहीं लड़ना चाहती है? क्यों नक्सलियों के खिलाफ प्रदेश सरकार ठोस कदम नहीं उठाना चाहती है? प्रदेश सरकार की इसी चूक की वजह से आज प्रदेश में फिर से हमारे जवान नक्सली आतंक में शहीद हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को तत्काल वहां पहुंचकर अधिकारियों के साथ बैठकर तत्काल नक्सलियों के खिलाफ उचित रणनीति बनानी चाहिए। ताकि इस तरह की घटनाओं की दोबारा पुनरावृत्ति न हो। अगर सरकार ऐसा नहीं करती है तो यह साबित होता है कि प्रदेश सरकार की इच्छाशक्ति खत्म हो गई है वह नक्सलियों के खिलाफ लोहा लेना नहीं चाहती है। जिसका फायदा उठाकर नक्सली इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *