महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज, समता काॅलोनी, रायपुर में विगत एक अप्रैल माह से संचालित ’’मैक सॉलिटेयर’’ प्रथम बैच का समापन समारोह एवं मई माह में द्वितीय बैच का भव्य शुभारम्भ 3 मई 2023 में किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में प्रियंका अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि चेयरमैन श्री राजेश अग्रवाल जी रहें
अप्रैल माह में आयोजित बैच में 250 से ज्यादा महिलाओं और युवतियों ने अपना नामांकन करवाया था, जिसमें उन्हें कुकिंग, मेकअप, पैरेंटिंग, सेल्फ डिफेंस, आर्ट एण्ड क्राफ्ट, मेंहदी, हेयर स्टाईल, जुम्बा, ब्यूटी टिप्स, साइबर क्राईम, सोशल मिडिया, ई-कार्ड मेकिंग, पर्सनाॅलिटी डेव्लपमेंट सीखने को मिला।
समापन समारोह के कार्यक्रम का आरंभ श्री रामचन्द्र कृपाल भजमन के सुन्दर पारंपरिक नृत्य से हुआ। फिर बाॅलीवुड संगीत में शानदार सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति की गई।
मैक सॉलिटेयर निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर है जिसमे महिलाओं के अन्तःनिहित गुणों को निखारा जाता है। मुख्य अतिथि मिस. प्रियंका अग्रवाल ने महिलाओं व युवतियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि – ’’जीवन मे मुसीबतें हजार आएगी लेकिन उसे समस्या समझकर रूकना नहीं है। उम्मीद का दामन नहीं छोडना आगे बढते रहना है।’’
चेयरमैन श्री राजेश अग्रवाल जी ने महिला सशक्तिकरण के आज हम हर क्षेत्र में आगे बढ रहे है हमें हर उम्र में सीखते रहना चाहिए। प्राचार्य डाॅ. एम. एस. मिश्रा ने कहा कि महिलाएं देश की प्रगति का हिस्सा होती है, चाहे वो काई सा भी क्षेत्र राजनैतिक, सामाजिक, धार्मिक, ऐतिहासिक सभी जगह उनकी सहभागिता रही है।
अलग-अलग गतिविधियों में प्रतिभागी पुरस्कृत हुए जिसमें हेयर स्टाईल में नैना करानी प्रथम, रोशनी चेकर द्वितीय, कुकींग में कविता सराफ प्रथम एवं बाॅबी गुरिया द्वितीय, आर्ट एवं क्राफ्ट में ट्विंकल प्रथम ईशिका एवं दामिनी सोनकर द्वितीय स्थान प्राप्त किये। एकल पारम्परिक नृत्य मंे लाली सोनी प्रथम, कौशल सोनी द्वितीय तथा एकल (पश्चिमी) नृत्य में खुशी अग्रवाल प्रथम, अजमेरी बानो द्वितीय स्थान प्राप्त किये। सामूहिक नृत्य में लक्ष्मी यादव ग्रुप प्रथम एवं अतरंगी ग्रुप द्वितीय स्थान प्राप्त किये। कार्यक्रम मे बडी संख्या के रूप में प्रतिभागी, प्राध्यापकगण एवं विद्यार्थी मौजूद थे सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र व मोमेंटो के द्वारा पुरूस्कृत किया गया, सभी टेªनर, कोआॅडिनेटर को विशेष पुरूस्कार के साथ सम्मानित किया गया।
प्रथम सत्र – 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक, द्वितीय सत्र 01 मई से 31 मई तक रहेगा।
इस शुभारंभ समारोह एवं सम्पूर्ण कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के चेयरमैन श्री राजेश अग्रवाल, प्राचार्य डॉ. एम.एस. मिश्रा एवं एडमिनिस्टेªटर श्री सिद्धार्थ सभरवाल तथा मैक सॉलिटेयर के कोआॅडिनेटर अनुराधा दीवान एवं डाॅ. आकांक्षा दुबे के निर्देशन में पूर्ण हुआ।