रायपुर दिनांक 5 मई 2023 को करणी सेना परिवार छत्तीसगढ़ द्वारा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सिंह तोमर के नेतृत्व में आयोजित खारुन गंगा महाआरती एवं हटकेश्वर महादेव पूजन कार्यक्रम संध्या 5 बजे से आरंभ होकर सायं 8 बजे तक चला। रायपुर के भजन सम्राट लल्लू महाराज के सुमधुर भजनों ने हज़ारों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध किया। मुख्य यजमान के रूप में inh न्यूज़ रायपुर के बिज़नस हेड श्री नीलेश द्विवेदी जी उपस्थित रहे। निरंतर क्रम में यह महाआरती इस माह 6वीं बार बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर संपन्न हुई। ज्ञात हो कि दिसंबर 2022 से प्रत्येक महीने करणी सेना द्वारा प्रत्येक माह की पूर्णिमा को यह महाआरती आयोजित की जाती है। करणी सेना की टीम द्वारा आगंतुक श्रद्धालुओं को दीप वितरण किये गए एवं संपूर्ण विधि विधान से मंत्रोच्चारों के साथ महाआरती का यह आयोजन संपन्न हुआ ततपश्चात् उपस्थित भक्तों द्वारा दीप दान कर खारुन गंगा मैया की अर्चना की गई। कार्यक्रम के अंतिम चरण में पधारे हुए श्रद्धालुओं में खीर प्रसादी का वितरण किया गया।
श्री तोमर के अनुसार बनारस की तर्ज़ पर शुरु की गई यह खारुन गंगा महाआरती समस्त भक्तों को शुभ फल देने वाली है एवं हटकेश्वर महादेव श्रद्धालुओं की सभी शुभ मनोकामनाएँ पूर्ण करते हैं। इस अवसर पर करणी सेना के विभिन्न प्रदेश एवं जिला पदाधिकारी एवं खारुन गंगा महाआरती समिति के सदस्य, आरती प्रमुख आचार्य रंजीतानन्द, करणी सेना के प्रदेशाचार्य वासुदेव त्रिपाठी, प्रदेश उपाध्यक्ष सन्तोष सिंह, प्रदेश कोषाध्यक्ष संजीवन सिंह, मनोरंजन सिंह, राणा आनंद सिंह, प्रभात सिंह, राज सिंह हाड़ा, राहुल गुप्ता, सूर्या वर्मा आदि की उपस्थिति रही।