रायपुर (छत्तीसगढ़)। संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय ने आज वीर सावरकर वार्ड क्रमांक 1 हीरापुर जरवाय में गिरौदपुरी की तर्ज पर भव्य जैतखाम निर्माण का भूमि पूजन सतनाम समाज के वरिष्ठ जनों के साथ किया l विकास उपाध्याय ने कहा कि सतनाम समाज की मांग पर सतनाम समाज के आस्था का प्रतीक जैदखाम का निमार्ण मेरे विधानसभा मे हो रहा है इसके लिए मै सतनाम समाज को बधाई देता हूँ साथ ही इसकी स्वीकृति देने के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू जी को धन्यवाद भी दिया l
वीर सावरकर वार्ड क्रमांक 1 हीरापुर में कांग्रेसजनों की महत्वपूर्ण बैठक भी ली। बैठक में आने वाले दिनों में विधानसभा चुनाव होना है इसको लेकर रूपरेखा बनाई गई तथा आमजनों के हित और समस्या के निवारण के लिए वार्ड के कार्यकर्ताओं को सक्रिय रहने निर्देशित भी किये। विकास उपाध्याय ने बैठक में कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार को लगभग साढ़े चार साल हो चुके हैं। इन सालों में कांग्रेस की सरकार ने जनता से जुड़ी हर समस्या का निवारण करने का पूरा प्रयास किया गया है। साथ ही जनता को ज्यादा से ज्यादा सरकारी योजनाओं का लाभ दिया गया है। चाहे वह स्वास्थ्य हो, शिक्षा हो या आर्थिक मदद हो या फिर रोजगार हो, इसके साथ-साथ जनता की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति की गई है।
विकास उपाध्याय ने कहा कि पश्चिम विधानसभा मेरा एक परिवार है और इस परिवार के सुख-दुःख एवं आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए कार्य करना मेरा पहला कर्तव्य है और इन साढ़े चार वर्षों में मैंने 24 घंटे सातों दिन सिर्फ जनता से जुड़ी समस्या एवं मांगों की पूर्ति करने का प्रयास किया है। आज के कार्यक्रम में विधायक विकास उपाध्याय के साथ सतनाम समाज के सुंदर जोगी, रामदास कुरे, संतराम नारंग, मोहित धृतलहरे,जगदीश डेहरिया संतोष कोसले, सुखराम डेहरिया ,हेमलाल माहेश्वरी, धनसिंह गायकवाड ,रामचरण टंडन , किशन डहरिया, सि एल डहरिया अशोक लहरी, गिरीश सोनकर, शिनोदरात्रे, अमर दास टंडन, संतोष कोसले , भरत लहरी सुरेश लहरी संतराम नारंग हरिराम कुर्रे विजय जोशी ईश्वरी जोशी गुरमीत मारकंडे सहित काफी संख्या में उपस्थित थे। साथ ही कांग्रेस जन मे पूर्व पार्षद संदीप साहू गिरीश सोनकर राजू चंदेल पप्पू खैरा दर्शन कौर लंदन नवाज नंदन झा यादराम साहू श्रवण मित्तल जनक निषाद साजिद बबलू यादव बबलू साहू सहित काफी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थेl