चावल घोटाले के मामले पर लीपापोती करने का काम कर रही भूपेश सरकार : कौशिक

 

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर पलटवार करते कहा कि पहले भी. मैने 4 जनवरी 2023 को विधानसभा में चावल घोटाले के मामले को लेकर सवाल उठाया था। जिसमें सरकार के जवाब के अनुसार भारी मात्रा में रायपुर शहर के केवल एक राशन दुकान में 1600 लोगों के फर्जी आधार कार्ड बनाकर नाम जोड़े का मामला सामने आया था, इसी तरह अब पूरे प्रदेश में चावल के नाम पर फर्जीवाड़ा हो रहा है और भारी मात्रा में गड़बड़ी हो रही है । उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से केन्द्र के द्वारा दिये गए राशन और प्रदेश हितग्राहियों को जो चावल मिलाना है उसमें जो अफरा-तफरी हुई है इससे जनता भलीभांति परिचित है। सरकार ने इसका सत्यापन मार्च तक कराने की बात कही थी किन्तु अभी तक सत्यापन नहीं हुआ। इससे स्पष्ट है कि इस मामले पर भारी मात्रा में अफरा-तफरी हुई है जिस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर्दा डालने का काम कर रहे हैं और इस पर जो एफ.आई.आर हो रहे है। वह इस बात का प्रमाण है।

उन्होंने कहा कि इस मामले पर सरकार को एसआईटी बनानी चाहिए और चावल के पूरे वर्ष 2020 से 2023 तक की पूरी जांच होनी चाहिए और एसआईटी के द्वारा जांच करके जिम्मेदारों पर कार्यवाही करनी चाहिए। यह सीधा- सीधा कांग्रेस सरकार का मामला है जिस पर कांग्रेस पर्दा डाल रही है। उन्होंने कहा कि चावल घोटाले को लेकर जब मैने विधानसभा सत्र में सवाल उठाया गया था तब मंत्री अमरजीत भगत ने कहा था कि सत्र के अंतिम तिथी पर इस मामले पर रिपोर्ट प्रस्तुत कराई जाएगी किन्तु आज तक उस मामले में रिपोंर्ट प्रस्तुत नहीं कराई गयी। इसका जवाब सरकार व मंत्री अमरजीत भगत को देना चाहिए।

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *