घोटालेबाज़ों की पार्टी है भारतीय जनता पार्टी – प्रशांत

रायपुर ज़िला एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने रमन सरकार के निज निवास का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया एनएसयूआई ज़िला अध्यक्ष प्रशांत गोस्वामी ने बताया की रमन सिंह के शासन काल में अनेक घोटाले सामने आये है इससे पहले भी नान घोटाला,पनामा पेपर के बाद अब ये शराब घोटाला रमन सिंग जी ने अपने साथी शराब कारोबारियों को फ़ायदा पहुँचाने के उद्देश्य से हार पेटी में शराब कारोबारियों के लिए 50% कमीशन फिक्स कर इस महाघोटाले को अंजाम दिया साथ ही साथ प्रशांत गोस्वामी ने बताया कि ईडी भी बीजेपी की एक शाखा के रूप में कार्य कर रही है जिन प्रदेशों में बीजेपी की सरकार नहीं उन जगहों में ईडी के सबसे ज़्यादा छापे पड़े सन् 2014 से लेके 2023 तक 121 नेताओ के घर में पड़े छापे में 115 नेता विपक्ष के रहे है !

कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष अमित शर्मा,ज़िला प्रभारी आदित्य सिंह बीसेंन,राष्ट्रीय संयोजक हनी बग्गा,संगठन प्रभारी हेमंत पाल,संयुक्त प्रदेश महासचिव निखिल वंजारी,प्रदेश सचिव विशाल कुकरेजा,महताब हुसैन,कुणाल दूबे,वैभव मुजेवार,अंकित शर्मा,शिवांक सिंह,प्रशांत चंद्राकर,दिव्यांश श्रीवास्तव,संदीप विश्वकर्मा,संयम सिंह,हिमांशु तिवारी के साथ साथ सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे !

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *