रायपुर पुलिस- प्रार्थी कीर्तन कुमार देशलहरे ने थाना मौदहापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह दिनांक 16.05.2023 को अपने घर सोनडोंगरी से मौदहापारा होते हुये ड्युटी में जा रहा था, कि लगभग 08.30 बजे मौदहापारा स्थित एफ डी एच सी एटीएम पास पहुंचा था उसी समय प्रार्थी के मोबाईल में फोन आने पर वह खडा होकर मोबाईल फोन से बात कर रहा था, तभी पीछे से एक काले रंग की एक्टीवा में सवार दो लडके आये और उसके हाथ में रखा मोबाईल फोन को लूट कर भाग गये। जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना मौदहापारा में अपराध क्रमांक 112/23 धारा 392 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना मौदहापारा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही आरोपियों द्वारा उपयोग किये गये एक्टिवा वाहन के संबंध में भी जानकारी एकत्र कर अज्ञात आरोपियों को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान टीम के सदस्यों द्वारा अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करते हुए प्रकरण में संलिप्त आरोपी महावीर नगर तेलीबांधा निवासी मोह0 अर्श को पकड़कर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर मोबाईल फोन लूट की उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया। जिस पर घटना में संलिप्त विधि के साथ संघर्षरत एक बालक को भी पकड़ा गया।
दोनों से मोबाईल फोन लूट की अन्य घटनाओं के संबंध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा रायपुर के अलग- अलग स्थानों से अन्य 03 नग मोबाईल फोन लूट करना बताया गया।
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से *लूट की कुल 04 नग मोबाईल फोन एवं घटना में प्रयुक्त 01 नग एक्टिवा वाहन जुमला कीमती लगभग 1,20,000/- रूपये* जप्त कर दोनों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
*गिरफ्तार आरोपी – मोह0 अर्श पिता शाहिद खान उम्र 22 साल निवासी संगम विहार कुकरेजा फार्म हाउस के पास महावीर नगर थाना तेलीबांधा रायपुर।*
*कार्यवाही में निरीक्षक महेश ध्रुव थाना प्रभारी मौदहापारा, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से सउनि. संतोष सिंह, प्र.आर. अनुप मिश्रा, आर. संदीप सिंह, महिपाल सिंह एवं संतोष सिन्हा तथा थाना मौदहापारा से उपनिरीक्षक गुरविंदर सिंह संधु, प्र.आर. बेनी राम साहू एवं आर. नितिन ठाकुर की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।*