रायपुर । भारतीय जनता पार्टी ने महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत के नेतृत्व में भारत माता चौक से मोहम्मद अकबर के निवास तक जुलूस निकालकर उनके निवास का घेराव किया। महिला मोर्चा ने मंत्री मोहम्मद अकबर के उस बयान पर कड़ा विरोध जताया जिस पर मोहम्मद अकबर ने कहा था कि कांग्रेस पार्टी ने शराबबंदी के लिए कोई कसम नहीं खाई थी” जबकि पूरे प्रदेश की जनता जानती है गंगाजल को साक्षी मानकर पूरे प्रदेश में शराब पर प्रतिबंध और पूर्ण शराबबंदी का वादा चुनावी मंचों से चुनावी घोषणा पत्र में कांग्रेस पार्टी ने किया था। माताओं बहनों को शराबबंदी का झांसा देकर उनका वोट बटोरा गया अंत में उन्हें ठग दिया गया।
शालिनी राजपूत ने कहा प्रदेश के मुखिया को शर्म आनी चाहिए जो कहते हैं कि छत्तीसगढ़ के लोग शराब छोड़ेंगे तो मर जाएंगे इनके विधायक और मंत्री शराब पीने की तरीके बताते हैं और आबकारी मंत्री कहते हैं कि मेरे जीते जी छत्तीसगढ़ में शराबबंदी नहीं हो सकती। शालिनी राजपूत कहती है कि 6 सरकार शराब माफियाओं के बलबूते चल रही है यह सरकार शराब माफियाओं के साथ मिलकर छत्तीसगढ़ के नस्ल को बर्बाद करने की सुनियोजित साजिश कर रही है। शराब घोटाले में आकंठ डूबी हुई यह सरकार भयभीत है कि कहीं शराबबंदी कर दी गई तो शराब ठेकेदार इनके भ्रष्टाचार को सार्वजनिक कर देंगे। 2000 करोड़ के शराब घोटाले पर इनके सचिव और करीबी पहले से ही जेल में है। उसके बाद शर्मनाक तरीके से कहते हैं कि प्रदेश में शराबबंदी की हमने कोई कसम नहीं खाई थी।
शालिनी ने कहा कि भूपेश सरकार शराब की कमाई में अंधी हो चुकी है। माफियाओं के हित को छत्तीसगढ़ के लोगों के जीवन से ज्यादा महत्व दिया जा रहा है। उपचुनाव में लगा काला धन इन्हीं शराब माफियाओं के जेब से निकला था। इसलिए भूपेश सरकार पूरी तरीके से शराब माफियाओं की गुलाम बन चुकी है। और रोज-रोज शराबबंदी ना करने की बात करके उल-जलूल बयान देते हैं। शालिनी राजपूत कहती है कि छत्तीसगढ़ की माताएं बहने भूपेश सरकार के झूठ को भलीभांति समझ चुकी है और झूठ का बदला लेने के लिए संकल्प बंद होकर एक ही नारा लगा रही है कि “बदलबो बदलबो ए दारी लबरा सरकार ल बदलबों”। इस अवसर पर महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष मीनल चौबे ममता साहू अलका चंद्राकर मंत्री दीप्ति पांडे किरण मरकाम पुनीता डेहरिया हेमलता शर्मा संध्या तिवारी किरण बघेल कृतिका जैन निशा चौबे आयुषी पांडे आशा दुबे प्रीति पर गनिया हर्शिला रूपाली जिला अध्यक्ष सरोज चंद्रवंशी सीमा साहू वर्षा सिंह शोभा शर्मा सुलोचना यादव ललिता साहू किरण साहू सुधा साहू दीपा साहू चंद्रकला पटेल,वैशाली रतनापरखी स्वीटी कौशिक दिव्या कलिहारी सरिता जयसवाल