पूर्व जिला अध्यक्ष बृजेश चौरसिया की पहल पर सपा सुप्रीमो ने की आर्थिक सहायता….

रायपुर कुछ वर्ष पहले नक्सली हमले में मारे गए समाजवादी पार्टी के नेता संतोष पुनेम के परिवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आर्थिक मदद पहुंचाई हैं। पिछले विधानसभा चुनाव के ठीक पहले संतोष पुनेम की नक्सलियों द्वारा गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया गया था। जिससे समाजवादी पार्टी ने छत्तीसगढ़ में एक ताकतवर नेता खो दिया था। सपा पूर्व जिला अध्यक्ष बृजेश चौरसिया ने बातचीत में बताया कि हमने राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को अवगत कराया की संतोष पुनेम का परिवार मौजूदा समय में बहुत परेशानियों का सामना कर रहा हैं आर्थिक स्थिति भी बहुत दयनीय हैं, राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने परिवार से बात किया और पूर्व जिला अध्यक्ष बृजेश चौरसिया को जिम्मेदारी दी की परिवार को हर संभव मदद मिलनी चाहिए। पार्टी का एक एक कार्यकर्ता हमारी मजबूती हैं। इन्हे किसी प्रकार की कोई तकलीफ नहीं होनी चाहिए। अखिलेश यादव ने तात्कालिक आर्थिक मदद के तौर पर परिवार को 4 लाख रूपये का चेक प्रदान किया। और भविष्य में भी प्रदेश के हर कार्यकर्ता को हर संभव सहायता करने की बात कही। पूर्व जिला अध्यक्ष बृजेश चौरसिया लगातार अखिलेश यादव से मिलकर छत्तीसगढ़ की परिस्थितियों के बारे में अवगत कराते रहते हैं। पार्टी की मजबूती के लिए पूर्व जिला अध्यक्ष बृजेश चौरसिया लगातार संगठन में लोगो को जोड़ रहे हैं। लगातार पार्टी बैठके चल रही हैं। लोगो को संगठन में जुड़कर जिम्मेदारी दी जा रही हैं। पूर्व जिला अध्यक्ष बृजेश चौरसिया ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता ये हैं की हमारा संगठन कैसे मजबूत हो, जब हम अपने लोगो के लिए लड़ेंगे नही तो हमसे कौन जुड़ेगा और समाजवादी पार्टी तो हमेशा से अपने लोगो के लिए खड़ी रही हैं। जो हमारी विचारधारा को मानते हैं वो हमसे जुड़ रहे हैं। और समय समय पर हम सभी को दिल्ली और लखनऊ ले जाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के साथ साथ पार्टी के प्रमुख लोगो से भी मुलाकात करवाते रहते हैं। प्रदेश के दर्जनों पूर्व विधायक और नेता अभी तक अखिलेश यादव जी से मिल चुके हैं समय का इंतजार कर रहे हैं। जैसी परिस्थिति होगी हम वैसे निर्णय लेंगे और जितने वाले लोगो को पार्टी में जगह दी जाएगी।

प्रति,
संपादक महोदय,
दैनिक………………………

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *