जिला स्तर पर व्यापारी कल्याण सुझाव समिति का गठन किया जायेगा
कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, एवं कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन श्री सुनील सिंघी जी एवं राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड के सदस्य श्री अमर पारवानी जी का कैट सी.जी. चैप्टर ने स्वागत अभिनंदन किया।
कैट के प्रदेश अध्यक्ष श्री जितेंद दोशी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्री परमानन्द जैन एवं प्रदेश महामंत्री श्री सुरिन्द्रर सिंह ने बताया कि श्री सुनील सिंघी जी ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड व्यापारियों के सर्वांगीण विकास के लिये कार्य करेगी। 1. व्यापारियों एवं उनके कर्मचारियों के कल्याण के लक्ष्य को हासिल करने तथा सामाजिक सुरक्षा जैसे बीमा, पेंशन, स्वास्थ्य आदि नीतिगत उपायों की पहचान करना। पेंशन योजना द्वारा तीन करोड़ से अधिक छोटे व्यापारियों को तीन हजार रूपये मासिक पेंशन का लाभ मिलेगा। 2. सभी लाइसेंस के लिये सिंगल विंडो प्रणाली से देश के सभी राज्यों में लाइसेंस की प्रक्रिया सरल होगी। 3. व्यापारियों के अनुपालन बोझ को घटाने के लिए संस्तुति करना। 4. व्यापारियों के लिए लागू अधिनियमों और नियमों में सरलीकरण के सुझाव देना। 5. व्यापारियों के लिए आर्थिक निधियों तक की पहुंच सरल करना।
श्री दोशी, श्री जैन एवं श्री सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड व्यापारियों के हितों की रक्षा करने वाला फोरम है जिसके लिए जिला स्तर पर राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण समिति बनाई जायेगी। जो व्यापारियों की समस्या एवं सुझावो को राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड तक पंहुचायेगी। व्यापारियों के लिये लागू अधिनियमों, नियमों आदि में सरलीकरण, सभी प्रकार की व्यापारिक समस्याआें का समाधान किया जायेगा।
श्री सुनील सिंघी जी के स्वागत अभिनंदन में कैट एवं युवा टीम के पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे :- अमर पारवानी, मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, जितेन्द्र दोशी, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, सुरिन्द्रर सिंह, भरत जैन, अवनीत सिंह, अमर धिंगानी, विजय पटेल, महेन्द्र कुमार बागरोडिया, राकेश ओचवानी, सूरज उपाध्याय, नरेश कुमार पाटनी, प्रीतपाल सिंह बग्गा, जयराम कुकरेजा, जितेन्द्र गोलछा, राकेश अग्रवाल, विजय जैन, सतीश श्रीवास्तव, मोहन वर्ल्यानी, दीपक विधानी, विक्रांत राठौर, परविन्दर सिंह एवं रमेश कुमार खोडियार, सहित अन्य पदाधिकारी एवं व्यापारीगण शामिल रहे।