सौंध ने रायपुर में नए स्टोर के लॉन्च के साथ किया अपने रीटेल फुटप्रिन्ट का विस्तार …..

सौंध ने रायपुर में नए स्टोर के लॉन्च के साथ किया अपने रीटेल फुटप्रिन्ट का विस्तार अम्बुजा मॉल ने किया सौंध के कलात्मक आकर्षण एवं बेजोड़ लक्ज़री का स्वागत  रोज़मर्रा के लिए महिलाओंके परिधान लाने वाले किफ़ायती- लक्ज़री ब्राण्डसौंध ने रायपुर में अपने रीटेल स्टोर का लॉन्च किया है। यह देश भर में ब्राण्ड का 27वां एक्सक्लुज़िव आउटलेट है। सौंध का यह नया स्टोर अम्बुजा सिटी सेंटर में खोला गया है, जिसे कई लक्ज़री ब्राण्ड्स के लिए शहर में  जाना जाता है। स्टोर में सौंध की ओर सम्पूर्ण रीटेल कलेक्शन मौजूद है, जिसमें महिलाओं के लिए रैडी-टू-वियर परिधान जैसे कुर्ता सेट, ड्रैसेज़ एवं काफ्तान, टॉप एवं ट्यूनिक, जैकेट और फेस्टिव सेट शामिल हैं।900 वर्गफीट से अधिक क्षेत्रफल में फैले इस स्टोर में सहज डिज़ाइन का इंटीरियर है जो ब्राण्ड के कलरफुल प्रोडक्ट्स को हाईलाईट करता है, साथ ही स्टोर की वुडन फर्नीशिंग इसे नैचुरल टच देती है। स्टोर के उद्घाटन के अवसर पर श्री गुरप्रीत बाबरा, चेयरमैन, छत्तीसगढ़ फूड एसोसिएशन एवं श्रीमति सिमरन कौर बाबरा भी मौजूद रहे।  नए स्टोर के लॉन्च के अवसर पर सौंध के संस्थापक एवं सीईओ सरबजीत सलूजा, ने कहा, ‘‘रायपुर बड़ी तेज़ी से मध्य भारत के फैशन हब के रूप में उभर रहा है, यहां स्थानीय हैण्डीक्राफ्ट एवं टेक्सटाईल्स को खूब पसंद किया जाता है। सौंध हमेशा से आधुनिक भारतीय महिलाओं की ज़रूरतों को पूरा करने और उन्हें सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध रहा हैं, ऐसे में रायपुर में यह विस्तार हमारे लिए परफेक्ट है। शहर की समृद्ध कलात्मक धरोहर को देखते हुए, हम अपने लक्ज़री परिधानों को सभी के लिए सुलभ बनाएंगे। हमें विश्वास है कि हमारा यह कलेक्शन शहर की महिलाओं को खूब लुभाएगा।’’  अब तक सौंध सिलिगुड़ी, चेन्नई, मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद, कोलकाता और जयपुर सहित देश के 19 शहरों में अपने आप को मजबूती से स्थापितकर चुका है। ब्राण्ड ने अगले 5 सालों में 200 करोड़ से अधिक के अनुमानित टर्नओवर के साथ अपने स्टोर्स की संख्या को50 तक पहुंचाने की योजनाएं बनाई हैं।  लॉन्च के अवसर पर श्रीमति अदिति विरदी, सह-मालिक, हाल्ज रीटेल, फ्रैंचाइज़ पार्टनर ने खुशी ज़ाहिर करते हुए कहा, ‘‘सौंध के साथ साझेदारी करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है, यह ब्राण्डबड़ी ही ख्ूबसूरती से आधुनिकता एवं भारत की समृद्ध धरोहर का संयोजन लेकर आता है। जीवन को कल्पना देने के सौंध के दृष्टिकोण के साथ हम अपने उपभोक्ताओं को ऐसे प्रोडक्ट्स उपलब्ध कराना चाहते हैं जो उनके लिए यादगार बन जाएं। साथ ही हमारे ऑफलाईन स्टोर उपभोक्ताओं के साथ हमारे रिश्तोंको मजबूत बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। फिज़िकल स्टोर के माध्यम से हम अपने उपभोक्ताओं को पर्सनलाइज़्ड इंटरैक्शन के द्वारा सुझाव भी दे सकते हैं।’ सौंध ने हाल ही में अपने नए स्प्रिंग समर 2023 कलेक्शन ‘देयर शी गोज़’ का लॉन्च भी किया था। कला एवं प्रकृतिक का यह संयोजन आधुनिक प्रिन्ट्स और आकर्षक पैटर्न्स के साथ आता है। आस-पास के माहौल के रंगों से प्रेरित यह कलेक्शन समर शेड्स में पेश किया गया है, जिसमें लाईटवेटसिलहूट जैसे स्कर्ट, टॉप, ड्रैसेज़, जम्पसूट, इज़ी ट्यूनिकसेट और फ्लोरल साड़ियां शामिल हैं। ब्राण्ड ने नई कैटेगरीज़ जैसे मैन्सवियर, चिल्ड्रनवियर, एक्सेसरीज़ जैसे शूज़ एवं ज्वैलरी में प्रवेश की योजनाएं भी बनाई हैं।

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *