रामकृष्ण परमहंस वार्ड क्र.20 अंतर्गत सतनामी समाज हेतु भवन निर्माण का हुआ भूमि पूजन

रायपुर (छत्तीसगढ़)। संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय द्वारा पश्चिम विधानसभा में निरन्तर विकास कार्य को लेकर सक्रियता से कार्य किया जा रहा है। वे अपने विधानसभा में निवासरत् प्रत्येक लोगों के हित में निरन्तर विकास कार्य कर रहे हैं। इसी क्रम में आज विधायक विकास उपाध्याय ने रामकृष्ण परमहंस वार्ड क्र.20 अंतर्गत सतनामी पारा कोटा में सतनामी समाज हेतु भवन निर्माण का भूमि पूजन समाज के लोगों द्वारा करवाया। जहाँ समाज के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे एवं उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं विधायक विकास उपाध्याय का आभार व्यक्त किया।

तत्पश्चात् विधायक विकास उपाध्याय बाल गंगाधर तिलक वार्ड क्र.18 अंतर्गत जनता कॉलोनी में निर्माणाधीन बैडमिंटन कोर्ट एवं टेबल टेनिस का औचक निरीक्षण कर जायजा भी लिये। उन्होंने कहा कि मेरे समक्ष बैडमिंटन खेल के साथ-साथ और भी अन्य प्रकार के खेलों की क्षेत्रवासियों द्वारा मांग की जाती रही है। जिसे जल्द पूर्ण कराने हेतु वे संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता से निर्देशित कर कार्य की स्थिति से भलीभांति अवगत् होकर स्वयं उक्त स्थान का निरीक्षण भी करते हैं। जनता कॉलोनी के बैडमिंटन कोर्ट एवं टेबल टेनिस हेतु 15 से 20 दिनों में लोगों को खेल एवं प्रशिक्षण संबंधी सभी सुविधाएँ प्राप्त होंगी, जो कि क्षेत्रवासियों के लिए एक बड़ी सौगात है। आज भूमि पूजन के दौरान वरिष्ठ पार्षद श्रीकुमार मेनन, आशुतोष मिश्रा, विजय देवांगन, जी.एस. मूर्ति, समाज के भंडारी मोहन कुमार चेलक, अध्यक्ष रामअवतार घृतलहरे, सचिव सुनील कुमार भारती, समाज के वरिष्ठ राजेन्द्र कुमार घृतलहरे, कैलाश मधुकर, अशोक कुर्रे, मेहतरू लाल, सूर्य प्रकाश घृतलहरे, सतीश कुमार, देवचंद महिधर, रामचंद कुर्रे समाज की महिलाएं श्रीमति किरण डहरिया, श्रीमती किरण घृतलहरे, श्रीमति कामिन बाई, श्रीमती सुनीता घृतलहरे, श्रीमती पूनम बंजारे, श्रीमती वृंदा बाई, श्रीमती देवांतीन बंजारे, श्रीमती पूर्णिमा कुर्रे, श्रीमती शान्ति कुर्रे, श्रीमती घसनीन कुर्रे। समाज के युवा साथी हरी ओम भारती, शेखर मार्कण्डेय, कुंदन कुमार जोशी, पप्पू घृतलहरे, धीरज महीधर, शुभम घृतलहरे आदि और एसटी समाज से बीआर ठाकुर, श्रीमति आशा ध्रुव, श्रीमती पार्वती ध्रुव सहित काफी संख्या में आमजन भी उपस्थित रहे।

 

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *