पश्चिम विधानसभा के विभिन्न वार्डों में स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ावा देने हमर क्लीनिक एवं अतिरिक्त बिस्तर का हुआ भूमि पूजन – विकास उपाध्याय

रायपुर (छत्तीसगढ़)। संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी द्वारा लाई जा रही जनहित योजनाओं को पश्चिम विधानसभा के जन-जन तक पहुँचाने का कार्य निरन्तर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारा छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य एवं चिकित्सा के क्षेत्र में देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनता दिखाई दे रहा है। जहाँ कोई भी वर्ग जाति का भेदभाव नहीं है, बल्कि हर वर्ग के प्रति समान दृष्टिकोण रखते हुए छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल जी की सरकार लगातार आमजनों के हित में बहुउपयोगी योजनाओं को उनके पास ही पहुँचाने का कार्य कर रही है।

विधायक विकास उपाध्याय ने इन्हीं योजनाओं में से आज स्वास्थ्य एवं चिकित्सा के क्षेत्र में एक नई योजना जनकल्याण हेतु पश्चिम विधानसभा के वार्ड क्र.15 अंतर्गत हमर अस्पताल गुढ़ियारी में जन मानस की परेशानियों को दृष्टिगत् रखते हुए अतिरिक्त 20 बिस्तर हेतु भूमि पूजन किया। तत्पश्चात् वार्ड क्र. 18 अंतर्गत जनता कॉलोनी पानी टंकी के पास गुढ़ियारी में हमर क्लीनिक, वार्ड क्र.23 कोटा अंतर्गत दो स्थानों नया बीएसयूपी कॉलोनी एवं स्टेडियम के पीछे हमर क्लीनिक, वार्ड क्र.38 अंतर्गत कारी तालाब आमापारा के पास हमर क्लीनिक का भूमि पूजन कर लोगों को सौगातें दी हैं। उन्होंने बताया कि हमर क्लीनिक में बीपी शुगर टेस्ट एवं 14 अन्य प्रकार के ब्लड टेस्ट, ओपीडी सुविधा एवं सबसे महत्वपूर्ण टीकाकरण की सुविधा आमजनों को प्राप्त होगी। विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि अब छोटी-छोटी स्वास्थ्यगत् समस्याओं के लिए निजी अस्पताल की तुलना यह क्लीनिक लाभकारी सिद्ध होगा। आज भूमि पूजन के दौरान विधायक विकास उपाध्याय के साथ सुनील बाजारी, संजय अवस्थी, सुमित जोशी, सोनू ठाकुर, हेमलाल नायक, दिलीप गुप्ता, शानू दीवान, दीपेन्द्र ठाकुर, मनीषा शर्मा, मनोज सारथी, आकाश दीवान, प्रवीण झा, प्रकाश जगत, अभय ठाकुर, प्रकाश माहेश्वरी, उमेश साहनी, नट्टू भिंसरा, योगेश तिवारी, पंकज ठाकुर, नीतिश शर्मा, दिनेश फूटान, वार्ड के काफी संख्या में महिलाओं सहित गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।

 

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *