तोमर परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का हुआ श्रीगणेश

रायपुर आज 10 अगस्त 2023 से साईं विला भाटागाँव रायपुर में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ हुआ। तोमर परिवार द्वारा आयोजित यह साप्ताहिक भागवत कथा 10 से 16 अगस्त 2023 तक आयोजित होनी है जिसके प्रथम दिवस पर आज दोपहर 12 बजे से नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर रावण भाटा बस स्टैंड के सामने से साईं विला भाटागाँव तक कलश यात्रा के साथ आयोजन का शुभारंभ हुआ। विधिनुसार 108 कलशों के साथ भागवत भगवान् का आह्वान कर यात्रा सवा 03 बजे तक आयोजन स्थल पहुँची। तत्पश्चात् वृंदावन से पधारे कथा व्यास श्री राजीव नयन जी द्वारा सायं 06 बजे तक प्रथम दिवस की कथा में धुंधकारी मोक्ष एवं गोकर्ण प्रसंग का विस्तृत वाचन किया गया साथ ही सुमधुर भजन सम्राट श्री संजीव नयन जी द्वारा मंत्रमुग्ध कर देने वाले भजनों की प्रस्तुति से श्रद्धालुओं में हर्ष लहरियाँ व्याप्त हो गईं। कार्यक्रम पश्चात् आगंतुक अतिथियों श्रद्धालुओं को प्रसादी का वितरण किया गया। कल 11 अगस्त को कथा के द्वितीय दिवस कपिल मुनि एवं ध्रुव चरित्र की कथा का वाचन किया जाएगा। करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह तोमर एवं समस्त तोमर परिवार ने शहर भर के सनातन प्रेमियों से पुरुषोत्तम मास में आयोजित इस पुण्य कथा में सम्मिलित होने का आह्वान किया है।

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *