नेहरू युवा केंद्र महासमुंद (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) के राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवकों द्वारा जिला युवा अधिकारी के निर्देशानुसार 9 अगस्त से 15 अगस्त तक मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत प्रखंड के सभी ग्राम पंचायतों में पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें युवाओं द्वारा पर्यावरण संरक्षण को देखते हुए धरती को बचाने के लिए 75 स्वदेशी पौधे लगाए गए जिसे अमृत वाटिका का नाम दिया गया। साथ ही माटी को नमन वीरों को वंदन थीम पर देश के लिए अपने प्राणों की बलिदान देने वाले स्थानीय स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों का सम्मान किया गया स्थानीय शहीद स्मारक महासमुंद (खरोरा) में भारतीय सेना में नायब सूबेदार के दायित्व के साथ माँ भारती की सेवा में स्वर्णिम 26 वर्ष की सेवा देने वाले श्री युवराज सिंह जी को युवाओं के साथ तिरंगा पट्टिका व श्रीफल भेंट कर अभिनंदन व सम्मानित किया। कार्यक्रम में ग्राम दामोदरहा के सरपंच भूमि सुता बाई, जलंधर प्रधान व ग्राम पंचायत बुंदेलाभाठा के सरपंच श्री जग्गू निषाद एवं राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक रुपसाय चौहान, ललिता सिदार, देवेंद्र पाल, लोमेश पाल, युवा मंडल अध्यक्ष कुबेर यदु उपस्थित थेे। ग्रामीण स्तर पर विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर फलदार, छायादार एवं औषधि पौधे रोपित किए गए एवं मिट्टी को हाथों में लेकर पंच प्राण की शपथ भी ली गई तथा सेल्फी ले कर मेरी माटी मेरा देश की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड किया गया।
Tags (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार HN24 NEWS khas khabar Raipur Chhattisgarh मेरी माटी मेरा देश हिंदुस्तान News24 खास खबर
Check Also
रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश
रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …