LT विद्युत लाईन में केबल लगाने का कार्य किया गया – विकास उपाध्याय

रायपुर (छत्तीसगढ़)। संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय द्वारा आमजनों के मांगों के अनुरूप विद्युत सुरक्षा को ध्यान में रखकर डेढ़ करोड़ से अधिक रूपये की लागत से विद्युतीकरण कार्य की स्वीकृति छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के माध्यम से कराई गई। जिसमें ठक्कर बापा वार्ड क्र.17, बाल गंगाधर तिलक वार्ड क्र.18, स. वल्लभ भाई पटेल वार्ड क्र.24 एवं संत रामदास वार्ड क्र.25 अंतर्गत 33KV विद्युत हाईटेंशन लाईन को हटाया गया जहाँ विद्युत विभाग के आला अधिकारी एवं कांग्रेसजन उपस्थित रहे एवं उक्त कार्य कराने विधायक विकास उपाध्याय आज सुबह से ही उक्त क्षेत्र में डटे रहे। विधायक विकास उपाध्याय ने बताया कि इस कार्य का लाभ गुढ़ियारी क्षेत्र के हजारों परिवारों को निश्चित रूप से मिलेगा।

विधायक विकास उपाध्याय ने बताया कि दीक्षा नगर, गांधी नगर, प्रेम नगर, गुलाब नगर, अंबेडकर चौक, विद्या ज्योति स्कूल के पास, गैस गोदाम के पास, श्रीनगर, जनता कॉलोनी मस्जिद के पास इन सभी क्षेत्रों में घरों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन तारों को एक में कवर्ड कंडक्ट किया गया तथा नया सवेरा स्कूल, भरत नगर से झंडा चौक तक, गोपाल नगर गली नं.01 में महावीर ज्वेलर्स से बस्ती तक, गोपाल नगर गली नं.02 में मेन रोड गुलमोहर के सामने से बस्ती तक, गोपाल नगर गली नं.03 में चौहान स्टेशन से पिंटू पाल के घर तक, गोपाल नगर गली नं.04 में मीनाराम कपड़ा दुकान से महाराज किराना तक, गोकुल नगर गली नं.02 में हनुमान मंदिर से प्रेम किराना तक, शिव मंदिर से कबीर चौक तक एवं शिव मंदिर से रिया पेड़ तक लगभग 200 से अधिक घरों के ऊपर से 33केवी हाईटेंशन लाईन एवं लगभग 300 से अधिक रहवासी घरों के ऊपर से 11KV हाईटेंशन लाईन को हटाकर आमजनों व उनके घरों को सुरक्षित किया गया। साथ ही 40 मकानों के ऊपर से गुजर रही एलटी विद्युत लाईन में केबल लगाने का कार्य किया गया।

आज के इस कार्य के दौरान विधायक विकास उपाध्याय एवं गुढ़ियारी विद्युत विभाग के आला अधिकारियों के साथ अन्नूराम साहू, दाऊलाल साहू, सुन्दर लाल जोगी, मनीराम साहू, देवकुमार साहू, भागवत साहू, डॉ. भागवत साहू, मनीष, प्रकाश महेश्वरी, शिव सिंह ठाकुर, लक्की ठाकुर, रवि राव, दिनेश नशीने, कमलाकान्त शुक्ला, संजीव विश्वकर्मा, सुरेश लहरे, अभिषेक ठाकुर, हिरतु साहू, दिलीप गुप्ता, रूपराम साहू, ईतवारी साहू, तरूण श्रीवास, ईश्वरी नामदेव, मुन्ना साहू, बीरे साहू, अरविन्द त्रेहान, अजीत कुमार, रामविलास साहू, पप्पू साहू, गुड्डू साहू, रामजी यादव, विनय साहू, हरपाल भामरा, ईश्वर पाल, बिट्टू साहू, जीतू श्रीवास, डॉ. रोहित साहू, नरेन्द्र सेन, सूरज साहू सहित कांग्रेस साथी उपस्थित रहे।

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *