वार्ड 8 में महापौर ने जैकलिन विषाल को तत्काल ई रिक्षा प्रदत्त किया , वार्ड के षिविर में 601 जाति प्रमाण पत्र, 555 निवास प्रमाण पत्र तत्काल बनाकर दिये गये
0 वार्ड 11 में महापौर ने उत्तर विधायक एवं पार्षद सहित षिषु को अन्न प्रासन करवाया, सुनने में दिक्कत के कारण 3 बुजुर्गो को तत्काल श्रवण यंत्र दिये, नोनी सुरक्षा योजना के तहत स्कूल के बच्चों को बस्ता प्रदत्त किया, शक्ति नगर सामुदायिक भवन को स्वरूप देने उत्तर विधायक ने विधायक निधि से 5 लाख रू. देने की घोषणा
रायपुर – मोर महापौर मोर द्वार कार्यक्रम के तहत तेरहवे दिन का पहला शिविर निगम जोन 9 के पंडित मोतीलाल नेहरू वार्ड कमांक 8 के हाट बाजार कचना एवं दूसरा शिविर जोन 3 के कालीमाता वार्ड क्रमांक 11 के खपरा भठ्ठी सामुदायिक भवन वार्ड पार्षद कार्यालय के सामने लगाया गया। आज दोनों वार्ड के शिविर में पहुंचकर महापौर श्री एजाज ढेबर ने रायपुर उत्तर विधायक एवं छ.ग. राज्य गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह जुनेजा, धरसींवा विधायक श्रीमती अनिता योगेन्द्र शर्मा, रायपुर जिला ग्रामीण सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री पंकज शर्मा, निगम आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी, एमआईसी सदस्य सर्वश्री नागभूषण राव, सुन्दरलाल जोगी, रितेश त्रिपाठी, अजीत कुकरेजा, सतनाम सिंह पनाग, सुरेष चन्नावार, जितेन्द्र अग्रवाल, श्रीमती द्रौपती हेमंत पटेल, जोन 3 अध्यक्ष डाॅ. प्रमोद साहू, जोन 9 अध्यक्ष श्री प्रमोद मिश्रा, वार्ड पार्षद श्री गोपेश कुमार साहू, श्री अमितेष भारद्वाज, श्री अनवर हुसैन, श्रीमती शीतल कुलदीप बोगा, एल्डरमेन श्री शमषुल हसन नम्मू, श्री देवदीवान कुर्रे, पूर्व पार्षद श्री राकेष धोतरे, अपर आयुक्त श्री अभिषेक अग्रवाल , कार्यपालन अभियन्ता योजना श्री राजेश शर्मा, जोन कमिश्नरगणों, जोन कार्यपालन अभियंताओं, निगम अधिकारियों, कर्मचारियों की उपस्थिति में नागरिकों की समस्याएं सुनीं एवं उनका हरसंभव तरीके से त्वरित निदान अपने सामने मिनटों में करवाया।
महापौर श्री एजाज ढेबर ने आज के पहले शिविर वार्ड 8 में एनयूएलएम की ओर से जैकलिन विषाल को व्यक्तिगत ऋण योजना का आवेदन तत्काल स्वीकृत करवाकर 2 लाख के ऋण का बैंक लिंकेज जारी कर ई रिक्षा की चाॅबी एमआईसी सदस्यों, जोन अध्यक्ष, वार्ड पार्षद की उपस्थिति में प्रदत्त की । एनयूएलएम की ओर से महापौर श्री एजाज ढेबर ने मां आषीर्वाद स्वसहायता समूह एवं मां लक्ष्मी महिला स्वसहायता समूह को 50-50 हजार रू. का धनादेष बैंक लिंकेज के माध्यम से समूह ऋण योजना में एनयूएलएम की रायपुर नगर निगम सिटी मिषन प्रबंधन इकाई की प्रबंधक सुश्री रीमा शुक्ला, सुश्री कोमल भल्ला भटनागर, सुश्री सीमा चतुर्वेदानी की उपस्थिति में प्रदत्त किया। 4 महिला स्वसहायता समूहों को कुल 40 हजार रू. राषि के धनादेष आवर्ती निधि के तौर पर प्रतत्त किये गये। व्यक्तिगत ऋण योजना में वार्ड 8 के षिविर में एनयू एलएम के स्टाल में कुल 4 नये आवेदन प्राप्त हुए जिन्हें तत्काल प्रक्रिया में ले लिया गया। पंडित मोतीलाल नेहरू वार्ड के षिविर में मुख्यमंत्री शहरी मितान योजना के तहत राजस्व विभाग नगर निगम जोन 9 की टीम ने जोन कमिष्नर श्री संतोष पाण्डेय, कार्यपालन अभियंता श्री हरेन्द्र साहू, सहायक राजस्व अधिकारी श्री विजय शर्मा की उपस्थिति में स्टाॅल से 601 लोगो को तत्काल आवेदन पर जाति प्रमाण पत्र एवं 555 लोगो को निवास प्रमाण पत्र एवं 127 लोगो को आय प्रमाण पत्र जारी किये। महापौर श्री एजाज ढेबर ने स्कूटी से धरसींवा विधायक श्रीमती अनिता योगेन्द्र शर्मा, जोन 9 अध्यक्ष श्री प्रमोद मिश्रा, वार्ड पार्षद श्री गोपेष कुमार साहू एवं जोन अधिकारियों के साथ वार्ड 8 के क्षेत्र में निरीक्षण कर संबंधित समस्याग्रस्त स्थलों को प्रत्यक्ष देखा एवं जनसमस्या के त्वरित निदान हेतु आवष्यक निर्देष जोन अधिकारियों को दिये।
नगर निगम जोन 3 के कालीमाता वार्ड के षिविर में रायपुर उत्तर विधायक श्री कुलदीप सिंह जुनेजा ने पार्षद श्री अमितेष भारद्वाज सहित जनता की मांग पर वार्ड के तहत शक्ति नगर के सामुदायिक भवन को नया स्वरूप देने रायपुर उत्तर विधायक निधि से जनसम्पर्क स्वेच्छानुदान मद से मंच से 5 लाख रू. का अनुदान देने की घोषणा की। षिविर में महापौर श्री एजाज ढेबर एवं उत्तर विधायक श्री कुलदीप सिंह जुनेजा ने आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी, जोन अध्यक्ष, एमआईसी सदस्यों, वार्ड पार्षद की उपस्थिति में होलीक्रास कांपा स्कूल के विद्यार्थियों से भेंट की । वहीं स्कूली बच्चों को नोनी सुरक्षा योजना के तहत बस्ता प्रदत्त किया। महापौर श्री एजाज ढेबर ने षिविर में षिषु को महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से रायपुर उत्तर विधायक श्री कुलदीप सिंह जुनेजा एवं वार्ड पार्षद श्री अमितेष भारद्वाज सहित खीर खिलाकर अन्न प्रासन किया।
पंडित मोतीलाल नेहरू वार्ड एवं कालीमाता वार्ड में आज के शिविर में इन दोनों वार्डों में कुल 1965 आवेदन शिविर में मिले, जिनमें से 1797 आवेदन तत्काल निराकृत कर दिये गये। 260 आय प्रमाणपत्र तत्काल बनाकर दिये गये। स्वास्थ्य बीमा आयुष्मान कार्ड 65 बनाकर प्रदत्त किये। नये श्रमिक कार्ड 32, नये राषन कार्ड 42, नया आधार कार्ड 18, कोविड टीका 27 नागरिको को लगाया गया। मोर महापौर मोर द्वार अभियान के तहत अब तक विगत 27 जून से आज 11 जुलाई तक 13 दिनों में 26 वार्डो में लगाये गये शिविर में कुल 9321 आवेदन प्राप्त हुए है, जिसमें 8010 आवेदनों को तत्काल निराकृत किया गया है। दस्तावेज पूर्ण न होने पर 11 आवेदन अस्वीकृत किये गये है। 1300 आवेदनों को निदान हेतु प्रक्रिया में लिया गया है । जिसमें 600 आवेदन मतदाता परिचय पत्र बनाने के सम्मिलित हैँ । 2291 लोगों को आय प्रमाण पत्र, 914 लोगों को आयुष्मान कार्ड, 411 लोगो को नया आधार कार्ड, 61 लोगो को वेंडर कार्ड, 81 लोगो को बैंक लिंकेज, 31 लोगो को नया नल कनेक्शन , नल कनेक्शन को 20 स्थानों पर तत्काल सुधारा गया है। 370 लोगो को नया श्रमिक कार्ड, 328 लोगो को नया राशन कार्ड दिया गया है। विद्युत विभाग ने 25 नये लाईट लगाये हैं। 28 स्थानों पर स्ट्रीट लाईट सुधारे है। 71 स्थानों पर नाली की तत्काल सफाई करवायी गयी है। कोविड टीका 131 लोगो को लगाया। 29 स्थानों से कचरा तत्काल उठाया गया है। पी.एम. स्वनिधि प्रोफाईलिंग योजना में 97 प्रकरण स्वीकृत हुए है। 794 जाति प्रमाण पत्र, 779 निवास प्रमाण पत्र, 39 जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, 2 विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र, सहित प्रधानमंत्री आवास योजना में 43 आवेदन एवं पेंशन योजनाओं में 40 आवेदन स्वीकृत किये गये है। शिविर में राशन कार्ड, आधार कार्ड, श्रम कार्ड तत्काल बनाकर दिये गये। इस तरह एक पंडाल के नीचे आमजनों को विविध शासकीय योजनाओं का तत्काल वांछित लाभ दिलवाया गया। महापौर श्री एजाज ढेबर ने लोगों की भीड़ को देखकर जनसुविधा हेतु आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, श्रम कार्ड के स्टाल में सभी दस्तावेज देखकर टोकन देकर कार्य करने के पुनः निर्देश दिये, ताकि लोगों को असुविधा ना होने पाये। दोनों वार्डों के 8 नागरिकों ने महापौर को फोन पर जनसमस्या बताई, जिनका तत्काल परीक्षण कर त्वरित समाधान करने के महापौर ने निर्देश दिये। महापौर श्री एजाज ढेबर वार्ड 8 व 11 के शिविर के एक पंडाल में लगाये गये सभी विभागों के जनसमस्या निवारण शिविर में प्रत्येक वार्ड का निरीक्षण करते रहे एवं कार्य की माॅनिटरिंग स्वयं करके लोगो से समस्याएं पूछकर उनका त्वरित निराकरण अपने समक्ष अधिकारियों को बुलाकर निर्देशित कर प्रशासनिक तौर पर सुनिश्चित करवाते रहे, जिससे दोनों वार्ड के रहवासियों को तत्काल राहत प्राप्त हुई।
12 जुलाई 2022 मंगलवार को नगर निगम जोन 9 के नेताजी सुभाष चंद्र बोस वार्ड क्रमांक 31 के खम्हारडीह साहू समाज सामुदायिक भवन में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक एवं जोन 3 के शंकरनगर वार्ड क्रमांक 30 के शंकरनगर पानी टंकी जोन 3 कार्यालय परिसर में मोर महापौर मोर द्वार कार्यक्रम के तहत चैदहवें दिन दोपहर 2ः30 बजे से संध्या 5ः30 बजे तक जनसमस्या निवारण शिविर लगाया जायेगा। इसके पूर्व महापौर श्री एजाज ढेबर शिविर दिवस दिनांक 12 जुलाई 2022 मंगलवार को निर्धारित समय सुबह 9 बजे से 11 बजे तक फोन नंबर 9111666201 अथवा 9301953201 पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस वार्ड एवं शंकरनगर वार्ड के रहवासी लोगों से जनसमस्या एवं सुझाव को लेकर वार्ड के संबंध में सीधे चर्चा कर जनसमस्या और सुझाव प्राप्त करेंगे ।