रायपुर | विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर बच्चों में मानसिक बीमारी के शुरुआती लक्षणों के बारे में OPD में उपस्थित अभिभावकों को शिक्षित करने के लिए एकता चिल्ड्रेन हॉस्पिटल के बाल विशेषज्ञ डॉ. अनीस मेमन द्वारा एक जागरूकता गतिविधि का आयोजन किया गया।
बच्चों में सबसे आम मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं में चिंता, डिप्रेशन, , obsessive-compulsive disorder (OCD), pediatric bipolar disorder, attention deficit hyperactivity disorder (ADHD), oppositional defiant disorder (ODD), separation anxiety disorder (SAD), PTSD, and autism spectrum शामिल हो सकते हैं.
बच्चों में मानसिक बीमारी के चेतावनी संकेत
• लगातार उदासी जो दो सप्ताह या उससे अधिक समय तक बनी रहे।
• सामाजिक मेलजोल से दूर रहना या उससे दूर रहना।
• खुद को चोट पहुंचाना या खुद को चोट पहुंचाने की बात करना।
• मृत्यु या आत्महत्या के बारे में बात करना।
• आक्रोश या अत्यधिक चिड़चिड़ापन।
• अनियंत्रित व्यवहार जो हानिकारक हो सकता है।
डॉ. मेमन ने सुझाव दिया कि ऐसे संकेतों को नजरअंदाज न करें और तुरंत किसी बाल विशेषज्ञ से संपर्क करें ताकि बच्चे को जल्द से जल्द सहायता मिल सके।
Tags HN24 NEWS khas khabar Raipur Chhattisgarh विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस हिंदुस्तान News24 खास खबर
Check Also
रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश
रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …