निगम के स्वनिधि महोत्सव में 106 फेरी वाले शामिल हुए,16 भारत पे डिजिटल पेमेंट से जुड़े,26 का 10 हजार रूपये एवं 4 का 20 हजार रूपये का ऋण तत्काल महोत्सव में स्वीकृत हुआ

 रायपुर – नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा निगम मुख्यालय भवन महात्मा गाँधी सदन के चतुर्थ तल पर निगम सामान्य सभा सभागार में स्वनिधि महोत्सव का आयोजन किया गया. इस तीन दिन 15 जुलाई 2022 तक राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तत्वावधान में चलने वाले स्वनिधि महोत्सव में पहले दिन विभिन्न बैंकों जैसे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ोदा, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक, इंडियन बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, एवं भारत पे के प्रतिनिधि अधिकारियों द्वारा शहर के पथ विक्रेताओं को डिजिटल लेनदेन का प्रशिक्षण दिया गया. शहरी पथ विक्रेताओं का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. स्वनिधि महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न बैंकों द्वारा हितग्राहियों को महोत्सव के स्थल पर ही तत्काल ऋण प्रकरण स्वीकृत कर ऋण राशि का वितरण किया गया. स्वनिधि महोत्सव में पहले दिन के आयोजन में राजधानी रायपुर शहर के 106 फेरी वाले ( वेंडर) सम्मिलित हुए.16 फेरी वाले भारत पे डिजिटल पेमेंट से जुड़े. महोत्सव में 26 फेरी वालों को 10 हजार रूपये की राशि एवं 4 फेरी वालों को 20 हजार रूपये की राशि का ऋण तत्काल महोत्सव के स्थल पर स्वीकृत किया गया.

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *