विधानसभा चुनाव से पहले रायपुर में प्रचार के दौरान बैजनाथपारा में बीजेपी प्रत्याशी व पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल पर हमला हुआ था। इस घटना के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोतवाली थाने का घेराव भी किया था। घटना को लेकर भाजपा और कांग्रेस के नेताओं का बयान सामने आया था।
इस घटना पर कांग्रेस नेताओं के बयान को लेकर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला को मानहानि का नोटिस भेजा है। बृजमोहन अग्रवाल ने अपने वकील के माध्यम से यह नोटिस भेजा और माफी मांगने की मांग की गई है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस संचार प्रदेश विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला के इस बयान पर भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने मानहानि का नोटिस भेजा है और माफी मांगने की मांग की है.