रायपुर/ गुरु घासीदास जयंती (गुरु पर्व) के पावन अवसर पर सतनामी फिल्म प्रोडक्शन रायपुर द्वारा गुरु घासीदास जी के जीवन दर्शन पर आधारित बड़े पर्दे पर दिखाई जाने वाली पहली छत्तीसगढ़ी फिल्म “सतनाम सतगुरु” कल दिनांक 15 दिसम्बर ( शुक्रवार) को रीलिज हो रही है जिसे शहर के “श्याम टॉकीज” में चार खेलों में (12 बजे, 03 बजे,06 बजे, 09 बजे) नियमित रूप से दिखाई जाएगी।इसके अलावा यह कोरबा में निहारिका टाकीज, बलौदाबाजार में शिवा बालीवुड तथा भाठापारा में सीटी प्लेक्स में एक साथ रिलीज हो रही है।
फिल्म के निर्मातागण डॉ. जे.आर.सोनी ,तुलाराम (बाबा पात्रे) व संतोष कुर्रे ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि छ.ग. की पावन धरा गिरौदपुरी में अवतरित छ.ग. के महान संत बाबा गुरु घासीदास जी पर बनी यह पहली फिल्म 2 घंटे 30 मिनट की है जिसमें गुरु जी को जन्म से लेकर बाल्यकाल, उनकी महिमाओ, विवाह प्रसंग,तपस्या मे लीन अवस्था, 07 संदेश व 42 अमृतवाणियों के गुरु संदेशों सहित उनके अंतर्ध्यान होने तक के सभी प्रसंगो को बखूबी दिखाया गया है ।
फिल्म की शूटिंग पवित्र गिरौदपुरी धाम, भंडारपुरी धाम, तेलासीपुरी धाम, बाराडेरा धाम सहित पड़ोसी राज्य उड़ीसा में की गई है।फिल्म के निर्देशक व कोरियोग्राफर आमिर पति,गीत संगीत कैलाश मांडले व छायांकन सुशील आचार्य द्वारा किया गया है।
गौरतलब है कि तीन माह पूर्व जब राजधानी में इस सिनेमा की एक प्रीमियर शो दिखाई गई थी उस दौरान फिल्म में कई जगह बेहद मार्मिक व भावुक सीन को देखकर सभी की आंखें भर आई थी ,कई महिलाएं तो टॉकीज के अंदर ही रो पड़ी थी उसके बाद इस फिल्म को शीघ्र रिलीज करने सतनामी समाज के लोग लगातार मांग कर रहे थे जिसे देखते हुए गुरु पर्व पर इस फिल्म को 15 दिसम्बर से नियमित रिलीज किया जा रहा है। निर्मातागणों ने उम्मीद जताई है कि यह फिल्म सतनामी समाज के अलावा सभी छत्तीसगढ़िया वासियों को काफी पसंद आएगा।