विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस की कलह गहरा रही है। इसी बीच पीसीसी ने सरकार के मंत्री रहे जय सिंह अग्रवाल को नोटिस जारी कर तीन दिनों में जवाब मांग लिया है। जयसिंह ने हार के बाद कैमरे के सामने आकर गंभीर आरोप लगाए थे, उन्होंने हार के लिए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सीधे-सीधे जिम्मेदार ठहराया था। पीसीसी ने माना है कि उनके आरोप से पार्टी की धवि धूमिल हुई है।
जयसिंह के आरोप के बाद पीसीसी के एक्शन को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले दिनों में कांग्रेस का गुटीय संघर्ष तेज होने वाला है। पार्टी की राजनीति में जयसिंह को वरिष्ठ नेता डा.चरणदास महंत का करीबी माना जा रहा है। अगर उनके खिलाफ कोई कार्रवाई हुई जो इसकी प्रतिक्रिया में पार्टी में अंदरूनी लड़ाई तेज होने की संभावना है। देखिए कांग्रेस ने नोटिस में जय सिंह को क्या कहा…