ऐश्वर्या जन सेवा समर्थन सोसाइटी की समाज के प्रति एक नई पहल

रायपुर, ऐश्वर्या जन सेवा समर्थन सोसाइटी द्वारा मानव सेवा में एक नई कड़ी जोड़ी है, जब उन्होंने माना स्थित शासकीय बालिका बहू विकलांग गृह में जरूरतमंद बच्चियों के लिए सेनेटरी पैड और चटाई वितरण किया, यह पहल, जिसमें सामाजिक समानता और मानवीय सहानुभूति की भावना से सराबोर थी, इन बच्चियों को महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सामग्री से संबंधित समस्याओं से बचाने का प्रयास किया,

साथ ही वहा काम करने वाले समर्पित कर्मचारियों को उनके कार्य और समर्पण के लिए सम्मानित किया गया, जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफलता से पूरा किया। संस्था की अध्यक्ष पूनम पांडे ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से, समाज में बदलाव की ओर एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया गया है, जिससे गरीब, अनाथ और विकलांग बच्चियों को अपने पन का एहसास कराते हुए उनके साथ कुछ समय बिता कर उनको खुशी का अहसास कराना हमारा मकसद था साथ ही उनकी

आवश्यकताओं की सुरक्षित आपूर्ति करने की एक छोटी सी मानवीय पहल की गई।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संस्था के टीम मेंबर्स का बहुत बड़ा सहयोग रहा जिसमें संस्था की संरक्षक भावना तोमर संस्था की अध्यक्ष पूनम पांडे तबस्सुम बानो, दोनिषा त्रिपाठी, तनवीर बानो, गीता ,विक्की मेश्राम, संतोषी निर्मलकर ,शबाना बानो, जोत्सना श्रीवास्तव, रानू त्रिपाठी, मिलापा सिंनहा, गायत्री रिजवानी, मुख्य रूप से उपस्थित रहे।।

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *