फिल्म “गांव के जीरो शहर मा हिरो” के नायक मनोज राजपूत अमीर खान की तर्ज पर जमीनी पब्लिसिटी से जुड़े ….

रायपुर। मनोज ले आउट के संचालक व फिल्म के निर्माता व हीरो मनोज राजपूत ने अपने ही जीवन पर आधारित फिल्म ” गांव के जीरो शहर मा हिरो ” प्रदर्शन को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहें है फ़िल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स तरुण सोनी के साथ दिन रात अपनी फिल्म के प्रमोशन को लेकर पब्लिसिटी में कोई कसर नही छोड़ रहे है हाल ही में दुर्ग में देर रात पोस्टर बॉयज के साथ अपने फ़िल्म का पोस्टर लगने को लेकर उनके साथ डटे रहे साथ ही पिछले दिनों रायपुर में ई रिक्शा रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना भी किया इस फिल्म के जरिए वे गांव व शहर के लोगों को एक संदेश भी देना चाहते है।फिल्म को निर्देशित निर्देशक उत्तम तिवारी ने फिल्म की शूटिंग दुर्ग, भिलाई के अलावा छत्तीसगढ़ के कुछ स्थानों के साथ ही गोवा, कोलकाता व हैदराबाद के रामोजी स्टूडियों में हुई है।उन्होंने बताया कि छग में पहली बार कैमरे फैन्टम का इस्तेमाल किया गया है। वहीं फिल्म में बॉलीवुड एक्टर भगवान तिवारी के साथ छॉलीवुड के कलाकारों का जलवा देखने को मिलेगा। फिल्म के एक्जिूक्यिूटिव प्रोडयूसर विक्रम राजपूत व वितरक तरूण सोनी है। छत्तीसगढी फिल्म “गांव के जीरो शहर मा हिरो” 9 फरवरी को छत्तीसगढ़ के सिनेमा घरों में एक साथ प्रर्दिशत होगी।

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *