दर्शकों के चहेते बने कलाकार आलोक मिश्रा ” गांव के जीरो शहर मा हीरो” के निगेटिव रोल में ….

रायपुर। स्पोर्टर्स टीचर के रूप में अपने कैरियर की शुरूआत करते हुए छत्तीसगढ़ी-हिन्दी फिल्म कलाकार आलोक मिश्रा का रूझान शुरू से थियेटर की ओर रहा है। थियेटर में अपने अभिनय का लोहा मनवा लेने के बाद उन्होंने फिल्मों की ओर रूख किया उन्हें 2001 में छत्तीसगढ़ी फिल्म -छत्तीसगढ़ महतारी में पहला मौका मिला, परन्तु पहचान उन्हें कुरूक्षेत्र फिल्म में सिंघानिया के किरदार के रूप में मिल पाया। इसके बाद आलोक ने छत्तीसगढ़ी और हिन्दी के अनेक फिल्मों में काम किया। निर्माता-एक्टर मनोज राजूपत की फिल्म “गांव में जीरो शहर मा हीरो” में आलोक गांव के गौंटिया के बिगडै़ल युवा के रोल में खूब जंचें हैं। उनके रोल को दर्शकों ने सराहा है। यह फ़िल्म फरवरी 9 को प्रदेश में प्रदर्शित हो रही है ,आने वाली फिल्म माई का लाल रूद्र में भी विलेन के रूप में उनका रौद्र रूप दिखाई देगा। आलोक मिश्रा ने बताया की ज्यादातर फिल्मों में मेरा निगेटिव किरदार रहा है परन्तु जल्द ही छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध हीरो मन कुरैशी के साथ बाजीगर व जाने-माने फिल्म निर्देशक सतीश जैन की आने वाली बहुचर्चित फिल्म मोर छईयां भूईयां-2 में वे पॉजिटिव रोल में दिखाई देगें। आलोक ने बताया कि बचपन से थियेटर की ओर रूझान ने उन्हें फिल्मों तक पहुंचा दिया, लेकिन कैरियर की शुरूआत बलौदाबाजार अंतर्गत ग्राम कंटगी स्थत स्कूल में स्पोटर्स टीचर के रूप में अपनी शुरूआत की, आज उनके सनिध्य में खेल में रूचि रखने वाले कई छात्र-छात्राएं नेशनल स्तर पर खेल प्रदर्शित कर रहे हैं। आलोक मिश्रा के अभिनय कौशल का कमाल ही कहिये कि वे आज अपने चहेते दर्शकों को बेहतर परफॉर्मेंश के साथ लगातार फिल्में दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि फिल्म बाजीगर में वे खेल कोच का रोल कर रहे हैं, चूंकि स्वयं स्पोर्टर्स टीचर है ऐसे में उन्हें यह रोल सूट तो करता है परन्तु उनके अनुसार एक स्पोटर्स मैन के रूप में रियल और रील का फर्क इस फिल्म को करते हुए उन्हें प्रतीत हुआ कि दोनों में बहुत अंतर है। आलोक मिश्रा की आने वाली फिल्मों में बाजीगर, मोर छईहां भूईयां-02, आजाद, माई का लाल रूद्र, भीमा, सुहाग आदि है। उनके अपकमिंग हिन्दी फिल्मों में द पॉवर ऑफ आयुर्वेदम है, जिसमें वे पॉवरफूल किरदार में नजर आने वाले हैं।

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *