रायपुर – मोर महापौर मोर द्वार कार्यक्रम के तहत 20 वें दिन का पहला शिविर निगम जोन 5 के महंत लक्ष्मी नारायण दास वार्ड क्रमांक 43 के जैतूसाव मठ गाॅधी भवन हाॅल एवं दूसरा शिविर जोन 4 के डाॅ. विपिन बिहारी सूर वार्ड क्रमांक 64 के जय जगन्नाथ सामुदायिक भवन में लगाया गया। आज दोनों वार्ड के शिविर में पहुंचकर महापौर श्री एजाज ढेबर ने सभापति श्री प्रमोद दुबे, छत्तीसगढ़ राज्य योग आयोग के अध्यक्ष एवं नगर निगम लोक कर्म विभाग के अध्यक्ष श्री ज्ञानेश शर्मा, निगम आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी, उपनेता प्रतिपक्ष श्री मनोज वर्मा, एमआईसी सदस्य सर्वश्री आकाश तिवारी, जितेन्द्र अग्रवाल, श्रीमती द्रौपती हेमंत पटेल, जोन 5 अध्यक्ष श्री मन्नू विजेता यादव, जोन अध्यक्ष अध्यक्ष श्रीमती निषा देवेन्द्र यादव, पार्षद श्रीमती नीलम नीलकंठ जगत, श्रीमती उमा चंद्रहास निर्मलकर, श्री शम्सुल हसन नम्मू, श्री अफरोज अंजुम, महापौर प्रतिनिधि श्री भूपत महोबिया, अपर आयुक्त श्री सुनील चंद्रवंषी, कार्यपालन अभियन्ता योजना श्री राजेश शर्मा, जोन कमिश्नरगणों, जोन कार्यपालन अभियंताओं,नगर निगम जोन के अधिकारियों, कर्मचारियों की उपस्थिति में नागरिकों की समस्याएं सुनीं एवं उनका हरसंभव तरीके से त्वरित निदान अपने सामने मिनटों में करवाया। इसके पूर्व आज के दोनो शिविरों में पहुंचते ही महापौर, सभापति, आयुक्त, एमआईसी सदस्यों, वार्ड पार्षदों ने छत्तीसगढ महतारी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन किया ।
महापौर श्री एजाज ढेबर ने विगत दिवस गुरू गोविंद सिंह वार्ड के षिविर में आये 80 प्रतिषत निःषक्त 53 वर्षीय पंडरी निवासी श्री पवन विष्वकर्मा से उन्हें समाज कल्याण विभाग की ओर से शीघ्र बैटरी युक्त ट्रायसिकल दिलवाने का किया वादा आज के पहले षिविर में रवाना होने के पूर्व निगम मुख्यालय भवन महात्मा गाॅंधी सदन के सामने उन्हें सभापति श्री प्रमोद दुबे, एमआईसी सदस्य श्री आकाष तिवारी, गुरू गोविंद सिंह वार्ड पार्षद श्री पुरूषोत्तम बेहरा, पार्षद श्रीमती नीलम नीलकंठ जगत, महापौर प्रतिनिधि श्री भूपत महोबिया, कार्यपालन अभियंता योजना श्री राजेष शर्मा, समाज कल्याण विभाग के अधिकारी श्री अभिलाष वर्मा एवं गणमान्यजनों की उपस्थिति में निःषक्त नागरिक श्री पवन निर्मलकर को बैटरी युक्त ट्रायसिकल प्रदत्त की। श्री विष्वकर्मा ने बैटरी युक्त ट्रायसिकल पाकर एवं उसे चलाकर महापौर श्री एजाज ढेबर, सभापति श्री प्रमोद दुबे, पार्षद श्री पुरूषोत्तम बेहरा को हार्दिक धन्यवाद दिया।
महापौर श्री एजाज ढेबर ने डाॅ. विपिन बिहारी सूर वार्ड में षिविर के समापन अवसर पर वार्ड के निवासी पैरो से शत प्रतिषत निःषक्त 42 वर्षीय श्री रामकुमार निषाद को समाज कल्याण विभाग के अधिकारी को निर्देषित कर नई बैटरी युक्त ट्रायसिकल तत्काल मंगवाकर षिविर स्थल पर सभापति श्री प्रमोद दुबे, पार्षद व उपनेता प्रतिपक्ष श्री मनोज वर्मा, एमआईसी सदस्य श्री आकाष तिवारी, महापौर प्रतिनिधि श्री भूपत महोबिया की उपस्थिति में षिविर स्थल पर प्रदान की ।
महंत लक्ष्मीनारायण दास वार्ड के पार्षद श्री जितेन्द्र अग्रवाल ने भी निगम के षिविर में अपना एपीएल राषन कार्ड बनवाया । जिसे महापौर व सभापति एवं एमआईसी सदस्यों ने उन्हें प्रदान किया। महापौर श्री एजाज ढेबर व सभापति श्री प्रमोद दुबे एवं योग आयोग अध्यक्ष व लोककर्म विभाग अध्यक्ष श्री ज्ञानेष शर्मा ने पार्षद व एमआईसी सदस्य श्री जितेन्द्र अग्रवाल के साथ वार्ड में आटा चक्की चलाकर अच्छी आय अर्जित कर आत्मनिर्भर बनी सोहेद्री महिला स्वसहायता समूह की महिलाओं को उत्कृष्ठ कार्य हेतु सम्मानित किया। महंत लक्ष्मी नारायण दास वार्ड में भारती शंकर, देषी यादव, हेमवती वर्मा, सरिता धीवर, शैल सोनी, कविता नालवानी, कल्पना विनोद, मनीषा पटेल, मनोरमा को राषन कार्ड तत्काल बनाकर प्रदत्त किये गये। एनयूएलएम की ओर निःषक्त जनसेवा महिला स्वसहायता समूह को 1 लाख 80 हजार, सृजन महिला स्वसहायता समूह को 2 लाख, जय मां शक्ति महिला स्वसहायता समूह को 1 लाख, जय मां शक्ति महिला स्वसहायता समूह (2 ) को 1 लाख रू. का धनादेष समूह ऋण योजना में बैंक लिंकिंग कर तत्काल प्रदत्त किया गया। ज्वाला महिला स्वसहायता समूह एवं उजाला महिला स्वसहायता समूह की महिलाओं को आवर्ती निधि योजना में 50-50 हजार रू. के धनादेष प्रदत्त किये गये। उन्नति समूह, जय माॅ शक्ति समूह, समृद्धि समूह, जय मां लक्ष्मी समूह, दामन समूह, सृजन समूह, जय मां महामाया समूृह, मां साक्षी समूह की महिलाओं को 10-10 हजार रू. की राषि बैंक लिंग कर तत्काल प्रदत्त की गई। जैतू साव मठ के समीप हनुमान मंदिर के सामने सौंदर्यीकरण करवाने समिति के युवाओं की मांग पर महापौर श्री एजाज ढेबर ने महापौर निधि से 50 हजार रू. का अनुदान दिने की घोषण ।
वार्ड 64 के षिविर में महापौर ने एनयूएलएम की ओर से सखी बचत साख समूह की महिलाओं को 1 लाख रू. एवं शारदे महिला स्वसहायता समूह की महिलाओं को दो लाख रू. का धनादेष बैंक लिंकिंग कर प्रदत्त किया। वार्ड 43 एवं 64 में महापौर एवं सभापति एवं योग आयोग अध्यक्ष, एमआईसी सदस्यों, जोन अध्यक्ष, पार्षदों ने महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से षिषुओं को खीर खिलाकर अन्नप्रासन करवाया।
महंत लक्ष्मीनारायण दास एवं डाॅ. विपिन बिहारी सूर वार्ड में आज के शिविर में इन दोनों वार्डों में कुल 1277 आवेदन शिविर में मिले, जिनमें से 1292 आवेदन तत्काल निराकृत कर दिये गये। 535 आय प्रमाणपत्र तत्काल बनाकर दिये गये। स्वास्थ्य बीमा आयुष्मान कार्ड 172 बनाकर प्रदत्त किये। नये श्रमिक कार्ड 55, नये राशन कार्ड 38, कोविड टीका 120 लोगों को लगाकर आवेदनों का तत्काल निदान शिविर स्थल पर किया गया। शिविर में राशन कार्ड, आधार कार्ड, श्रम कार्ड तत्काल बनाकर दिये गये। इस तरह एक पंडाल के नीचे आमजनों को विविध शासकीय योजनाओं का तत्काल वांछित लाभ दिलवाया गया। महापौर श्री एजाज ढेबर ने लोगों की भीड़ को देखकर जनसुविधा हेतु आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, श्रम कार्ड के स्टाल में सभी दस्तावेज देखकर टोकन देकर कार्य करने के निर्देश दिये है, ताकि लोगों को असुविधा ना होने पाये। दोनों वार्डों के 8 नागरिकों ने महापौर को फोन पर जनसमस्या बताई, जिनका तत्काल परीक्षण कर त्वरित समाधान महापौर के निर्देश पर करवाया गया। महापौर श्री एजाज ढेबर वार्ड 43 व 64 के शिविर के एक पंडाल में लगाये गये सभी विभागों के जनसमस्या निवारण शिविर में प्रत्येक वार्ड का निरीक्षण करते रहे एवं कार्य की मॉनिटरिंग स्वयं करके लोगो से समस्याएं पूछकर उनका त्वरित निराकरण अपने समक्ष अधिकारियों को बुलाकर निर्देशित कर प्रशासनिक तौर पर सुनिश्चित करवाते रहे, जिससे दोनों वार्ड के रहवासियों को तत्काल राहत प्राप्त हुई।
20 जुलाई 2022 बुधवार को नगर निगम जोन 5 के डाॅ. खूबचंद बघेल वार्ड क्रमांक 68 के चंगोराभाठा सांस्कृतिक भवन में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक एवं जोन 5 के पंडित सुन्दरलाल शर्मा वार्ड क्रमांक 42 के अष्वनीनगर सामुदायिक भवन में मोर महापौर मोर द्वार कार्यक्रम के तहत 21 वें दिन दोपहर 2ः30 बजे से संध्या 5ः30 बजे तक जनसमस्या निवारण शिविर लगाया जायेगा। इसके पूर्व महापौर श्री एजाज ढेबर शिविर दिवस दिनांक 20 जुलाई 2022 बुधवार को निर्धारित समय सुबह 9 बजे से 11 बजे तक फोन नंबर 9111666201 अथवा 9301953201 पर डाॅ. खूबचंद बघेल वार्ड एवं पंडित सुन्दरलाल शर्मा वार्ड के रहवासी लोगों से जनसमस्या एवं सुझाव को लेकर वार्ड के संबंध में सीधे चर्चा कर जनसमस्या और सुझाव प्राप्त करेंगे ।
Tags महापौर एजाज ढेबर
Check Also
रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश
रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …