मानसून सत्र में जनहित के सारे मुद्दें उठाएंगे : कौशिक

 

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि विधानसभा का मानसून सत्र की अवधि कम हो उसके बाद भी विपक्ष के विधायक जनहित के मुद्दों को अधिक से अधिक उठाएंगे। प्रदेश की जनता को विपक्ष से काफी उम्मीदें है और ऐसे कई मुद्दे हैं जिन्हें लेकर विपक्ष मुखरता से सदन में कांग्रेस की सरकार को घेरेगी। प्रदेश में कानून व्यवस्था बदहाल है, वहीं अनाचार, हत्या, लूट, अपहरण, जैसी अपराधिक घटनाएं लगातार घटित हो रही है प्रदेश की कांग्रेस सरकार इस पर अंकुश लगाने में असफल है। किसानों के सामने खाद, बीज का संकट है। इन मुद्दों पर हम सरकार से जवाब चाहेंगे। नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि 20 जुलाई से 26 जुलाई तक आयोजित सत्र में प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार के मुद्दों को भी उठाया जाएगा। जिस प्रकार से ग्रामीण विकास मंत्री के इस्तीफा के बाद जो संवैधानिक संकट निर्मित हुई है उस पर भी हम जवाब चाहेंगे।

Check Also

बिटकॉइन घोटाले में भूपेश और कांग्रेस नेता अपनी भूमिका पर जनता को जवाब दें : भाजपा

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने बिटकॉइन घोटाले के खुलासे के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *