रायपुर / संस्कृति विभाग से लगे ज्ञानदीप महिला स्व सहायता समूह के गढ़कलेवा का संचालन करने वाली 35 दीदियों का सम्मान गुरुवार को जेसीआई रायपुर वामांजलि ने किया। उन्हें चादर और मोमेंटो भेंट किए गए। समूह की अध्यक्ष रेखा तिवारी ने कहा, आज गढ़केलवा किसी पहचान का मोहताज नहीं है। राजधानी का सेंटर पॉइंट है। यहां छत्तीसगढ़ के अलावा देश के विभिन्न हिस्सों से लोग आते है। अगर कोई व्यक्ति रायपुर आता है तो उसके रिश्तेदार छत्तीसगढ़ी खानपान से रूबरू कराने गढ़कलेवा लेकर आते हैं। यह सम्मान सिर्फ हमारा नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ी कला व संस्कृति और खानपान का भी है। सम्मान से मिलता है प्रोत्साहनः ना कार्यक्रम में चैप्टर इन्चार्ज अनन्या ने मिश्रा, चैप्टर को इंचार्ज संगीता एनल,
पास्ट प्रेसिडेंट महक होतवानी,
प्रेसिडेंट अर्चना द्विवेदी, सेक्रेटरी पारुल अग्रवाल, प्रोग्राम डायरेक्टर गीतांजलि पंकज आदि मौजूद रहे। आकांक्षा ने बताया, वैसे तो महिलाओं के सम्मान का कोई एक दिन तय नहीं होता लेकिन ऐसे मौकों पर हमें उन
महिलाओं का सम्मान जरूर करना चाहिए जो छत्तीसगढ़ की महक देशभर में फैला रही हैं। यह सम्मान इसी कड़ी में किया गया। सम्मान से प्रोत्साहन मिलता है जो और भी बेहतर