Related Articles
रायपुर: राज्य सरकार ने बहुप्रतीक्षित “महतारी वंदन योजना” की शुरुआत की है, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 मार्च को दोपहर 2 बजे एक वर्चुअल कार्यक्रम के तहत पहली किस्त की राशि का वितरण करने का ऐलान किया है। यह योजना बैकुंठपुर विकासखंड और सोनहत विकासखंड के साथ-साथ नगरीय निकायों में भी लागू होगी। यह कार्यक्रम प्रदेश के सभी 146 विकासखंडों और नगरीय निकायों में होने वाला है और रायपुर के विज्ञान महाविद्यालय, मैदान में आयोजित किया जाएगा।
कोरिया जिले के बैकुंठपुर विकासखंड और सोनहत विकासखंड से 60,921 विवाहित महिलाओं को एक हजार रुपये की पहली किस्त की राशि उनके बैंक खातों में जमा की जाएगी। प्रदेश के कुल 70 लाख विवाहित महिलाओं के खातों में योजना की पहली किस्त की राशि 700 करोड़ रुपये के रूप में डाली जाएगी। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस योजना के माध्यम से प्रदेश के लाखों महिलाओं के जीवन में एक नई किरण लाने का प्रयास किया है। महतारी वंदन योजना से महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त होंगी और इस राशि का उपयोग स्वास्थ्य, घरेलू खर्च, बच्चों की शिक्षा आदि में कर सकेंगी।