रायपुर / लावन्या फाउंडेशन ने 8 मार्च 2024 को विश्व महिला दिवस के अवसर पर एक अद्वितीय कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में रायपुर के सिविल लाईन स्थित वृन्दावन हाल में छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों से आई 51 महिलाओं को आत्मनिर्भरता का संदेश दिया गया। इन महिलाओं को चयन करने के बाद उन्हें शाल और सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण महिला ग्रुप ‘गुलाबी गैग’ था, जिसकी संचालिका श्रीमती भारती साहू हैं। यह ग्रुप मोहतरा पलारी गांव से है, और इसने अपने गांव में पूर्ण शराब बंदी के साथ-साथ बच्चों को शिक्षित करने और साफ-सफाई पर भी जोर दिया है।
साथ ही, ‘नया सवेरा जनकल्याण समिति छत्तीसगढ़’ ने भी इस कार्यक्रम में अपना योगदान दिया। यह समिति समाज के सभी वर्गों की परिभाषा के साथ-साथ दिव्यांग बच्चों के साथ भी अच्छे प्रयासों में जुटी हुई है। इस कार्यक्रम में महिलाओं के अलावा श्रीमती लता साहू और श्रीमती लीना साव को भी सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथियों में श्रीमती मिलिना कूरे डी आई जी, श्रीमती राजश्री मिश्रा ए एस पी, डां जयंद्रा नारग, डां प्रतिभा मुखर्जी, सदीप शर्मा आदि उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम बच्चों के मनमोहक नृत्य और योग से सबका मन मोह लिया।